logo-image

तेजस्वी ने ट्रैक्टर चलाया, नीतीश के मंत्रियों ने जुबानी तीर

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज हो गई है.

Updated on: 27 Sep 2020, 12:43 PM

पटना:

बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में बयानबाजी तेज हो गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) के कृषि विधेयकों के विरोध में पटना की सड़कों पर ट्रैक्टर चलाए जाने को लेकर शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जोरदार तंज कसा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिना किसी के नाम लिए हुए कहा, 'जिन लोगों की पहचान बाहुबली या बाहुबली को संरक्षण देने की रही, उन लोगों ने बिहार के किसानों का हमदर्द दिखने के लिए बिना पढ़े-समझे किसान बिल का विरोध शुरू कर दिया.'

यह भी पढ़ेंः 'फडणवीस औऱ हम दुश्मन नहीं' - संजय राउत की सफाई के असल मायने

उन्होंने कहा कि, 'जो लोग विदेशी लक्जरी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का शौक रखते हैं और चार्टर प्लेन में केक काट कर बर्थडे मनाते हैं, वे राजधानी की सड़क पर ट्रैक्टर चलाकर किसान बनने की नौटंकी करने लगे.' इधर, जदयू के नेता और मंत्री नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का पूरा पारिवारिक कुनबा आदतन अपराधी है.'

यह भी पढ़ेंः पायल घोष ने PM मोदी से मांगा इंसाफ, ममता बनर्जी पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि ट्रैक्टर चलाने के लिए मोटर व्हीकल के जिस लाइसेंस की अनिवार्यता होती है वह उनके पास है कि नहीं. उन्होंने कहा, 'उनके भाई तेजप्रताप ट्रैक्टर की छत पर चढ़कर बैठ गए जो कि मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 179 के तहत यह अपराध है.' उन्होंने कटाक्ष करते आगे कहा, 'तेजस्वी यादव जी आपके माता-पिता का तो संस्कार रहा है लोगों से नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने का. खेती से तो कभी आपका सरोकार रहा नहीं, इसलिए राजनीति का आपने जो नाटक किया वह भी कानूनन गलत किया और अपराध किया.'