तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को लिखा पत्र, दिया यह खास संदेश

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है.

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव ने राजद विधायकों को लिखा पत्र, दिया यह खास संदेश( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी विधानसभा, विधानपरिषद के सदस्यों को पत्र लिखकर उन्हें कोरोनावायरस (Corona Virus) से लड़ने में और सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स को आमजन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि जनहित हमारी भक्ति है, जनसेवा हमारा कर्म है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आपको संकट से निकालेगी नीतीश सरकार, फंसे हैं कहीं तो इन HelpLine No पर करें कॉल

राजद नेता तेजस्वी यादव ने लिखा, 'आज पूरे विश्व और देश सहित पूरा बिहार भी कोरोनावायरस की विपदा से जूझ रहा है. यह समय है जनसेवा की शपथ को चरितार्थ करने का, लोगों का जीवन बचाने के लिए पुरुषार्थ का कण-कण अर्पण करने का है.' उन्होंने आगे लिखा, 'हर घर, गांव-गली, टोला-मोहल्ला, पंचायत-प्रखंड और जिला स्तर पर मुस्तैदी से नजर रखें. अगर आप के क्षेत्र में एक भी हमारा भाई, बहन, माता और पिता इस घड़ी में अकेला और तकलीफ में हैं तो यह हमारी असफलता होगी. जनता की हर जरूरत पूरी हो यह आपकी पहली और आखिरी प्राथमिकता हो, क्योंकि हर जीवन अनमोल और जरूरी है.'

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने विधायकों से सरकार के दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत कराने और खुद भी उसका पालन करने की अपील करते हुए कहा कि आसपास के अस्पताल, पुलिसकर्मी, नर्स, डॉक्टर को कोई भी आवश्यकता हो तो उसे पूरा कर मदद करें, सहयोग करें. उन्होंने आगे लिखा, 'बहुत लोग अभी भी ऐसे होंगे, जिनकी पहुंच से भोजन दूर होगा, उनके लिए जो खाने की सामग्री संभव बन पड़े, पॉकेट में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मुहैया कराएं. किसी को दवा, डॉक्टर, राशन या अन्य कोई आपातकालीन आवश्यकता हो, उसे अविलम्ब सहायता पहुचाएं.'

यह भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, सता ही है इन बातों की चिंता

उन्होंने विधायकों को इस विषम लड़ाई में मानवीय धर्म का पालन करने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई बाधा, कोई कठिनाई आती है तो पार्टी की तरफ से पूर्ण रूप से तैयार रहें. परीक्षा की घड़ी है, आप को जनता की कसौटी पर खरा उतरना है.

यह वीडियो देखें: 

Bihar RJD Tejashwi yadav corona-virus
      
Advertisment