बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पीएम मोदी और भाजपा पर लगातार निशाना साधते नजर आ रहे हैं. खुलकर हर सभा व मंच से तेजस्वी पीएम मोदी को झूठा बता रहे हैं. गुरुवार को एक बार फिर से पीएम मोदी पर तेजस्वी ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि चार चरण के मतदान खत्म हो चुके हैं, लेकिन गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पीएम ने अब तक एक शब्द भी नहीं कहा है और ना ही बिहार के लिए कुछ कहा है. ना बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के बारे में कुछ कहा है. आगे तेजस्वी ने अपने झारखंड दौरे पर कहा कि कल हम वहां भी भाजपा की सफाई करके आए हैं. झारखंड में माहौल बहुत अच्छा है. इससे आप समझ जाइए कि केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही है.
केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही
आगे पीएम पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पीएम सिर्फ नफरत की भाषा बोलते हैं. भाजपा की सरकार महंगाई की जननी और बेरोजगारी की जनक है. भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है. उनका काम झूठ बोलना, आपस में लड़वाना और नफरत फैलाना है. वहीं, तेजस्वी के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए लालू परिवार पर जुबानी हमला बोला है.
सम्राट चौधरी ने किया पलटवार
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने यहा भी कहा कि लालू परिवार 4 जून को बेरोजगार होने वाला है. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी पर भी डिप्टी सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे कि उन्हें कुछ नहीं मिला. चार जून को पूरा लालू परिवार बेरोजगार हो जाएगा. बता दें कि पटना में बीजेपी का मिलन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कांग्रेस एमएलए के बेटे सत्यम दुबे व अन्य कई नेता भाजपा में शामिल हुए. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- कहा- केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनने जा रही
- पीएम ने बिहार के लिए कुछ नहीं कहा
Source : News State Bihar Jharkhand