तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, बेरोजगारी पर पूछे सवाल

इन दिनों बिहार की राजनीति में मिस कॉल का जोर चला है. युवाओं को जोड़ने के लिए मिस कॉल कर जुड़ जाएं.

इन दिनों बिहार की राजनीति में मिस कॉल का जोर चला है. युवाओं को जोड़ने के लिए मिस कॉल कर जुड़ जाएं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
RJD tejashwi yadav

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, बेरोजगारी पर पूछे सवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

इन दिनों बिहार (Bihar) की राजनीति में मिस कॉल का जोर चला है. युवाओं को जोड़ने के लिए मिस कॉल कर जुड़ जाएं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने संवाददाता सम्मेलन कर बेरोजगारी हटाओ यात्रा से जुड़ने के लिए एक मिस कॉल नंबर 9334392020 जारी किया है. उन्होंने बताया कि इससे एक एसएमएस के जरिये एप आएगा, जिस पर आप अपनी जानकारी दे सकेंगे. आगे हम एंड्रॉइड एप भी बनाएंगे. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार (Bihar Government) से बेरोजगारी को लेकर 18 सवाल पूछे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिहार के सभी 5 राज्यसभा उम्मीदवारों का आज निर्विरोध चुने जाने का होगा ऐलान

तेजस्वी ने बिहार सरकार से बेरोजगारी को लेकर पूछे सवाल

  • बिहार में क्यों नही आ सकती आईटी कंपनी?
  • बिहार में काफी मात्रा में अनाज फल सब्जी का उत्पादन होता है. फिर खाद्य संस्करण उद्योग क्यों नहीं लगे?
  • बिहार आंध्र की मछली पर क्यों है निर्भर. सरकार बिहार के मछुआरों से मछली उत्पादन करा बाजार में क्यों नहीं बेचती?
  • सरकार बताए डेयरी सम्बंधित उद्योग क्यों नहीं लग पाए. बिहार का डेयरी उत्पाद दूसरे प्रदेश में क्यों नहीं बेचते
  • लघु उद्योग और हथकरघा उद्योग क्यों नहीं लगे
  • बिहार में पर्यटन की के लिए सरकार ने क्या किया. पर्यटन की संभावना के बाद भी बिहार को पर्यटन केंद्र के रूप में विकशित क्यों नहीं किया
  • सरकारी नौकरी में लाखों पद खाली है. सरकार नियुक्ति क्यों नहीं कर रही है
  • Bpsc में बहाली पर रेट फिक्स कर दिया गया है
  • डोमिसाइल नीति सरकार क्यों नहीं लागू करती
  • 15 वर्षों में नीतीश सरकार ने कितनी नौकरी दी हैं
  • 15 वर्षों में कुल नियुक्ति की जाती और जिलावार आंकड़ा पेश करे सरकार
  • कितने नौजवानों ने निबंधन कार्यालय जा कर निबंधन कराए
  • 15 वर्षों में कितने उद्योग और कितने कारखाने लगे
  • 15 वर्षों में कुल कितने कारखाने बंद हुए और सरकार को कितना नुकसान हुआ और कितने लोग बेरोजगार हुए सरकार जवाब दे
  • 15 वर्षों में कितने लोगों ने पलायन किया
  • बिहार के मानव संसाधन का कुल कितने प्रतिशत बिहार में और दूसरे प्रदेशों में कार्यरत है.

यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन में भूचाल, सीएम नीतीश कुमार से मिले जीतनराम मांझी

तेजस्वी यादव अब इन सवालों का सरकार से जवाब मांग रहे हैं, मगर जो मिस कॉल मार तेजस्वी से जुड़ेंगे, उन्हें नौकरी कैसे मिलेगी, इसका जवाब तेजस्वी के पास भी नहीं था. शायद तेजस्वी खुद सत्ता में आने के लिए उन्हें नौकरी का आश्वासन दे रहे हैं. देखना होगा कि उनकी यह चाल तेजस्वी और राजद के लिए कितनी कारगर सिद्ध होती है.

यह वीडियो देखें: 

Nitish Kumar Bihar Tejashwi yadav Patna
      
Advertisment