बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. हमने जांच की वेरीफाई किया कि कौन है डायरेक्टर... उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों डायरेक्टर हरियाणा के हैं. हम कैसे शेयर होल्डर हैं? उन्होंने कहा कि सीबीआई की टीम गई थी मेरा मॉल पकड़ने और हमने बीजेपी का मॉल पकड़ लिया. क्या सीबीआई को हिम्मत है कि वो बीजेपी के मेयर, सांसद और खट्टर पर मुकदमा दर्ज करे. तेजस्वी यादव ने कहा कि कल सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. वो भी उस दिन जब बहुमत सिद्ध करना था.
वहीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में CBI की रेड को लेकर तंज कसा है. सीएम नीतीश कुमार ने CBI रेड पर कहा कि आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है. आपको बता दें कि सीबीआई ने बिहार समेत देशभर में दो आरजेडी सांसदों, एमएलसी समेत अन्य नेताओं के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी. सीएम नीतीश कुमार ने आज पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की जयंती के मौके पर उनकी मूर्ति पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी, इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सीबीआई छापेमारी पर प्रतिक्रिया दी.
वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस पलटवार के बाद बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने भी पलटवार किया है. निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. अगर वो सही हैं तो कोर्ट जाएं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तेजस्वी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ हमारी सरकार सख्त है. जांच एजेंसियां जब कार्रवाई कर रही हैं तो भ्रष्टाचार में डूबे लोगों को तकलीफ हो रही है. वे तिलमिला रहे हैं और जांच एजेंसियों पर सवाल उठा रहे हैं. एजेंसियों को जमाई बता रहे हैं. ये लोग जितनी भी छाती पीट लें. कानून अपना काम करेगी. ये भ्रष्टाचारी किसी भी हाल में बख्से नहीं जाएंगे.
Source : Naresh Kumar Bisen