बिहार में दलितों की सुरक्षा को लेकर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और अब नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है।
सीएम नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए तेजस्वी ने कहा है कि दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे।
सोशल मीडिया ट्विटर पर ट्वीट के जरिए हमला बोलते हुए तेजस्वी ने लिखा, 'नीतीश कुमार कान खोलकर सुने लें अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे।'
नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन ले अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे। pic.twitter.com/wdM6OYrTOC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 20 January 2018
कैमूर में एक आदिवासी की पिटाई से हुई मौत और प्रशासन के ढीले रवैये पर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को जमकर आड़े हाथों लिया।
गौरतलब है कि कैमूर में पुलिस पर एक आदिवासी की बुरी तरह पिटाई का आरोप लगा था। पीड़ित युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद वहां राजनीति तेज हो गई और पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे।
यह भी पढ़ें: फिल्म 'पद्मावत' को लेकर राजस्थान सरकार दायर करेगी रिव्यू पिटीशन
एक बाद एक ट्वीट कर तेजस्वी ने कहा, 'कुर्सी बाबू को पूरी सुरक्षा के ताम-झाम के साथ भी दिन में दलितों से मिलने में डर लगता है और मैं रात को भी विकास से महरूम इसी ग़रीब टोले में प्रेम से सबों से बात कर रहा हूं। नीतीश जी ने दिन दहाड़े जनादेश की डकैती की इसलिए अब दिन दहाड़े मुंह छुपाकर जनता से बचकर भागना पड़ रहा है।'
कुर्सी बाबू को पूरी सुरक्षा के ताम-झाम के साथ भी दिन में दलितों से मिलने में डर लगता है और मैं रात को भी विकास से महरूम इसी ग़रीब टोले में प्रेम से सबों से बात कर रहा हूँ। नीतीश जी ने दिन दहाड़े जनादेश की डकैती की इसलिए अब दिन दहाड़े मुँह छुपाकर जनता से बचकर भागना पड़ रहा है। pic.twitter.com/W9qlWYlxGk
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 20 January 2018
तेजस्वी यादव ने आदिवासी युवक की मौत के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'नीतीश कुमार ज़ुल्म करने वाले अधिकारियो के रक्षक हैं। गरीबों को निर्मम तरीक़े से अपने पुलिसिया तंत्र से मरवाकर उनके खून से मुख्यमंत्री किसका चेहरा चमकाना चाह रहे है? एक तरफ प्रशासन से वंचित और शोषित समाज को प्रताड़ित करवा रहे है और दूसरी तरफ बड़े समाज सुधारक का चोला पहने घूम रहे हैं।'
नीतीश कुमार ज़ुल्म करने वाले अधिकारियो के रक्षक है।गरीबो को निर्मम तरीक़े से अपने पुलिसिया तंत्र से मरवाकर उनके ख़ून से मुख्यमंत्री किसका चेहरा चमकाना चाह रहे है? एक तरफ प्रशासन से वंचित और शोषित समाज को प्रताड़ित करवा रहे है और दूसरी तरफ बडका समाज सुधारक का चोला पहने घूम रहे है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) 20 January 2018
आरजेडी नेता ने बिहार सरकार के आज मानव श्रृंखला बनाने पर भी सवाल उठाए थे।
यह भी पढ़ें: भंसाली ने भेजा राजपूत करणी सेना को फिल्म देखने का न्योता, कलवी ने बताया-दिखावा
Source : News Nation Bureau