/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/11/rjd-tejashwi-yadav-51.jpg)
मजदूरों को वापस लाए बिहार सरकार, 50 ट्रेनों का किराया हम देंगे-तेजस्वी( Photo Credit : फाइल फोटो)
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नशामुक्ति के हम शुरू से पक्षधर है, लेकिन शराबबंदी के नाम पर नीतीश सरकार सालाना 6000 करोड़ का राजस्व घाटा सहने को तैयार है. विगत 4 वर्ष में 24000 करोड़ का घाटा हुआ है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना का 24500 करोड़ का बजट है. लेकिन गरीब मजदूरों को वापस लाने का किराया और संसाधन नहीं है.
यह भी पढ़ें: 1200 से ज्यादा छात्र लौटे बिहार, कोटा से बेगूसराय पहुंची विशेष ट्रेन
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट किए और नीतीश सरकार पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा, ' लगभग 40 लाख बिहारियों यानि उनके परिवार सहित लगभग 2 करोड़ लोगों के जीवन की बिहार सरकार को कोई परवाह नहीं. सरकार नशामुक्ति (24000 करोड़ का घाटा), जल-जीवन हरियाली (24500 करोड़) और विज्ञापन (500 करोड़) के नाम पर कुल 49000 करोड़ खर्च कर देगी. लेकिन गरीबों का जीवन बचाने का मात्र 500 रुपये किराया नहीं.'
लगभग 40 लाख बिहारियों यानि उनके परिवार सहित लगभग 2 करोड़ लोगों के जीवन की बिहार सरकार को कोई परवाह नहीं।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2020
सरकार नशामुक्ति (24000Cr का घाटा), जल-जीवन हरियाली (24500Cr)और विज्ञापन (500Cr)के नाम पर कुल 49000 करोड़ खर्च कर देगी।
लेकिन ग़रीबों का जीवन बचाने का मात्र 500₹ किराया नहीं
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, '15 साल वाली डबल इंजन सरकार अप्रवासी बिहारी मजदूरों को वापस नहीं लाने के बहाने खोज टाल-मटोल कर रही है. 5 दिनों में 3 ट्रेनों से लगभग 3500 लोग ही वापस आ पा रहे हैं. कभी किराया, कभी संसाधनों तो कभी नियमों का रोना रोते हैं. नीतीश सरकार की मंशा कतई मजदूरों को वापस लाने की नहीं है.'
यह भी पढ़ें: Corona Lockdown : हेल्पलाइन के जरिए 16 लाख बिहारी प्रवासियों तक पहुंची सरकार
तेजस्वी ने आगे लिखा, 'राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ से 50 ट्रेन देने को तैयार है. हम मजदूरों की तरफ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे. सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफर करेगी.'
राष्ट्रीय जनता दल शुरुआती तौर पर बिहार सरकार को अपनी तरफ़ से 50 ट्रेन देने को तैयार है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2020
हम मज़दूरों की तरफ़ से इन 50 रेलगाड़ियों का किराया असमर्थ बिहार सरकार को देंगे। सरकार आगामी 5 दिनों में ट्रेनों का बंदोबस्त करें, पार्टी इसका किराया तुरंत सरकार के खाते में ट्रांसफ़र करेगी।
उन्होंने कहा, 'आदरणीय नीतीश कुमार, गरीब मजदूरों की तरफ से 50 ट्रेनों का किराया राजद वहन करने के लिए एकदम तैयार है, क्योंकि डबल इंजन सरकार सक्षम नहीं है. कृपया अब अविलंब प्रबन्ध करवाइए.' उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'सुशी मोदी जी, कुल जोड़ बता दिजीए, तुरंत चेक भिजवा दिया जाएगा. वैसे भी आपको खाता-बही देखने का शौक है.'
यह वीडियो देखें: