बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार रैलियां करते नजर आ रहे हैं. अब तक तेजस्वी 200 से ज्यादा रैलियां कर चुके हैं. वहीं, हर चुनावी सभा में जहां तेजस्वी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए सोफ्ट नजर आ रहे हैं. तेजस्वी नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करने से बचते दिख रहे हैं. इस बीच मंगलवार को तेजस्वी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद बिहार में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- चिराग ने राहुल पर कसा तंज, कहा- बहुत देर कर दी हुजूर आते-आते
4 जून के बाद बिहार में फिर बदलेगी सरकार
तेजस्वी ने इशारों-इशारों में कहा कि 4 जून को जैसे ही चुनाव के नतीजे आएंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ा फैसला कर सकते हैं. अब इससे सब यही कयास लगा रहे हैं कि क्या बिहार में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन होने वाला है.
तेजस्वी ने 'चाचा' को लेकर किया बड़ा दावा
जहां एक तरफ एनडीए लगातार यह दावा कर रही है कि इस चुनाव में वह 400 से अधिक सीटें हासिल करेंगे तो वहीं प्रदेश में 40 की 40 सीटें एनडीए अपने नाम करेगी. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन भी दावा कर रही है कि इस बार केंद्र में गठबंधन की सरकार आएगी और मोदी की विदाई तय है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी यह दावा किया है कि देश में चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीं, अब पिता के दावे के बाद बेटे ने भी दावा किया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से पटली मारेंगे और महागठबंधन के साथ आने वाले हैं. तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 4 जून को नीतीश कुमार बड़ा फैसला कर सकते हैं. बता दें कि 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होना है, जिसे लेकर सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
- कहा- 4 जून के बाद नीतीश करेंगे बड़ा फैसला
- 4 जून के बाद बिहार में फिर बदलेगी सरकार
Source : News State Bihar Jharkhand