बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता Tejashwi Yadav ने नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कृषि काला कानून के खिलाफ 30 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएंगे. 24 जनवरी से एक हफ्ते के लिए किसान जागरूकता सप्ताह मनाएंगे. बिहार में किसान गरीब होते गए. हमलोग हर पंचायत स्तर पर मानव श्रृंखला मनाएंगे.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि इस कानून के खिलाफ सभी लोग एक मुट्ठी मिट्टी उठाकर संकल्प लेंगे. बिहार के किसान त्राहीमाम कर रहे हैं. ये सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा रहे हैं. इस सरकार का मन इतना बढ़ा हुआ है कि हमलोग के आवाज़ को भी दबाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार में समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ये सरकार अपने स्वार्थ की पूर्ति कर रही है. ये सत्ता के लोभी लोग हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमलोग भले ही जबरदस्ती हराए गए हों, लेकिन हमारा जो चुनाव के वक़्त संकल्प था वो रहेगा, मुद्दा बेरोजगारी का रहेगा. बिहार के मुख्यमंत्री थके हुए हैं, इनसे बिहार नहीं चल रहा है. तेजस्वी ने कहा कि कल मैंने जिलाधिकारी से बात की. आपलोगों ने रवैया देखा. आमलोगों से इनका क्या व्यवहार है. नीतीश कुमार के अधिकारियों को देख लीजिए. इनके अधिकारियों का मन बढ़ा हुआ है. जब हमने बताया तब उनका बर्ताव बदला.
आरजेडी नेता ने आगे कहा कि मेरे आवास के सामने आज क्या हुआ. इतने साल से हम रह रहे हैं, मुख्यमंत्री को क्या खतरा हुआ. मेरे विधायक आ रहे हैं. उनको हटाने का काम किया जा रहा है. अब यहां जो लोग सुरक्षा में है उनका लिस्ट मांगा गया है. इतनी तत्परता क्यों. अपराधी पकड़ने में आप इतनी तत्परता दिखाते. यहां से लोगों को हटाने की कोशिश रहती है. पटना में अपराध हो रहा है, लेकिन पेट्रोलिंग 10 सर्कुलर रोड पर हो रही है. हमसे कोई मिलने नहीं आएगा. मेरी मां विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष है. उनसे कोई मिलने नहीं आए. अपराध इनसे रुक नहीं रहा है और मेरे लोगों को भगा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau