इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

तेजस्वी यादव को सता रही है CM नीतीश की चिंता, कहा- कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा

तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि लगता है कि उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है. हम लोग उनका सम्मान करते हैं.

तेजस्वी यादव को सीएम नीतीश कुमार की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि लगता है कि उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है. हम लोग उनका सम्मान करते हैं.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi and nitish news

तेजस्वी यादव को सता रही है CM नीतीश की चिंता

Tejashwi Yadav: गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमुई पहुंचे. यहां पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जकमर निशाना साधा. पहले तो उन्होंने सीवान शराब कांड पर कहा कि जहरीली शराब से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक किसी भी बड़े अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisment

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के बाद भी जेडीयू के लोग शराब की होम डिलीवरी करा रहे हैं. शराब माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. बिहार में हर जगह शराब मिल रही है. पुलिस को सब पता होते हुए भी इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. आगे बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस घटना में सीएम नीतीश इस मामले में मीडिया से बात तक नहीं कर रहे हैं.

सीएम नीतीश की तेजस्वी को सता रही है चिंता

सीएम को कम से कम जहरीली शराब कांड को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए. सीएम नीतीश समीक्षा बैठक की सिर्फ ढोंग करते हैं. मुझे उनकी चिंता सता रही है. मुझे तो लगता है कि उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है. हम लोग उनका सम्मान करते हैं, लेकिन अब वह बिहार को नहीं चला पा रहे हैं. साथ ही तेजस्वी ने बिहार में शारब बंदी को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें- झारखंड-महाराष्ट्र में होगी 'इंडिया गठबंधन' की जीत, कांग्रेस नेता का बड़ा दावा

गिरिराज सिंह माहौल खराब करना चाहते हैं- तेजस्वी

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह 10 साल से मंत्री हैं. उनकी कोई उपलब्धि नहीं है. यह यात्रा वह सिर्फ माहौल खराब करने के लिए निकाल रहे हैं. उन्हें आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी.

सीवान जहरीली शराबकांड को लेकर सियासी गर्माहट

बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारी में जुट चुकी है. विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ती नजर नहीं आ रही है. सीवान जहरीली शराब कांड को लेकर जांच शुरू की जा चुकी है. लगातार शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 

Bihar Politics Bihar News Nitish Kumar Tejashwi yadav
      
Advertisment