तेजस्वी यादव का बड़ा बयान-BJP से समझौता कर लेते तो सीएम नीतीश नहीं, हम होते

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने यहां सोमवार को कहा कि आरजेडी कभी भी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने यहां सोमवार को कहा कि आरजेडी कभी भी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती.

author-image
nitu pandey
New Update
Tejashwi Yadav

तेजस्वी यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने यहां सोमवार को कहा कि आरजेडी कभी भी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी नीति और सिद्धांतों से समझौता कर लेता तो आज मुख्यमंत्री आरजेडी का होता.

Advertisment

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, 'हमने कभी अपनी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया, ना करेंगे. आरजेडी ने सिद्धांतों से समझौता कर लिया होता तो सुशील कुमार मोदी जिस पद पर हैं, उसी पर होते, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, राजद का कोई नेता होता.'

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र: हयात होटल में शक्ति प्रदर्शन के बाद विधायकों को दिलाई गई ये शपथ, जानें क्या

तेजस्वी के इस बयान के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ने आरजेडी, कांग्रेस और जद (यू) की सरकार गिराने से पहले आरजेडी से संपर्क किया था, जिसमें आरजेडी को मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था. हालांकि इस मसले पर कोई भी कुछ नहीं बोल रहा है.

बहरहाल, तेजस्वी का बयान आने के बाद बिहार की राजनीति एकबार फिर से गर्म होने की संभावना जताई जा रही है.

और पढ़ें:पाकिस्तान की अब खैर नहीं! भारत LoC पर लगाने जा रहा है स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल

वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी, कांग्रेस और जद (यू) महागठबंधन को बहुमत मिला था और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के दोनों पुत्र मंत्री बनाए गए थे. इसके 20 महीने के बाद ही यह सरकार गिर गई थी और फिर भाजपा की मदद से नीतीश मुख्यमंत्री बने थे.

Nitish Kumar BJP Tejashwi yadav
Advertisment