तेजस्वी की बिगड़ी तबीयत, IGIMS में कराई जांच, डॉक्टर ने दी बेड रेस्ट की सलाह

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच उनकी सेहत बिगड़ गई और उनके कमर का दर्द बढ़ गया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tejashwi yadav sad pic

तेजस्वी की बिगड़ी तबीयत( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बीच उनकी सेहत बिगड़ गई और उनके कमर का दर्द बढ़ गया है. बीते सोमवार की शाम तेजस्वी ने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में अपना एमआरआई कराया. जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों से तेजस्वी के स्पाइनल सेग्मेंट में दर्द है. असहनीय दर्द होने के बाद तेजस्वी ने डॉक्टर को दिखाया. दर्द के बाद भी तेजस्वी दवाईयां और इंजेक्शन लेकर चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. बीते दिन वीआईपी कैंडिडेट सुमन महासेठ के लिए चुनावी प्रचार करने के लिए तेजस्वी झंझारपुर पहुंचे थे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद गाड़ी से ही वह मंच तक पहुंचे और फिर कुर्सी पर बैठकर तेजस्वी ने जनसभा को संबोधित किया. तेजस्वी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दर्द की वजह से डॉक्टर ने तीन हफ्ते बेड रेस्ट के लिए कहा है लेकिन तीन हफ्ते में तो चुनाव ही खत्म हो जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- लालू यादव ने मुस्लिम आरक्षण पर दिया बयान, कहा- मिलना चाहिए पूरा रिजर्वेशन

बिगड़ती जा रही है तेजस्वी की सेहत

कई जगहों पर यह कहा जा रहा है कि तीसरे चरण के मतदान तक तेजस्वी करीब 109 जन सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. तेजस्वी के स्पाइनल सेग्मेंट में दर्द संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ है. कुछ दिन पहले ही अररिया से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तेजस्वी लड़खड़ाते हुए नजर आए थे. जिसके बाद अररिया लोकसभा के सिमरा थाना क्षेत्र में भाषण खत्म करने के बाद तेजस्वी बगल में बने शैचालय में पेशाब करने गए थे. इस समय भी वह लड़खड़ा गए थे, लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उन्हें थाम लिया था. 

तीसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी का ट्वीट

वहीं, इसे लेकर तेजस्वी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी थी कि उनके कमर में कुछ दिनों से दर्द था, जो अचानक बढ़ गया. तेजस्वी चुनावी सभा से लेकर सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. कुछ घंटे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा खि हारेगी 𝐍𝐃𝐀, हराएगी जनता. मूड यही है देश के मन का।आज तीसरे चरण की सभी सीटों पर मतदान करें एवं अपने परिजनों एवं मित्रों के मतदान की भी ज़िम्मेदारी उठाएं। आपका कीमती वोट ही आपके क्षेत्र की हर समस्या का समाधान है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सम्मिलित होकर नफ़रत व झूठ को हराएं तथा संविधान और आरक्षण को बचाएं. 

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी की बिगड़ी तबीयत
  • अस्पताल पहुंचे तेजस्वी यादव
  • मतदान से पहले तेजस्वी का ट्वीट

Source : News State Bihar Jharkhand

तेजस्वी यादव Tejashwi yadav बिहार समाचार Tejashwi Yadav Health Tejashwi Yadav Waist Pain Tejashwi Yadav MRI Bihar News
      
Advertisment