बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं. इसे पहले ही यहां पर सियासी पारा चरम पर पहुंच चुका है. सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में खड़ी हैं. बिहार में 243 सीटें हैं. इस बीच न्यूज नेशन ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से साक्षात्कार में कई अहम सवाल किए. उनसे आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर बातचीत की. तेजस्वी यादव से पूछे जाने पर कि जंगलराज के टैग को तोड़ने के लिए उनकी क्या स्ट्रेटेजी है? इस पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास उपलब्धी होती तो उस पर चर्चा करते. यानि 20 साल से कोई उपलब्धी नहीं है. ओ 20 साल से क्या इन लोगों का एजेंडा है? केवल जंगल राज, परिवारवाद. इसके अलावा कुछ नहीं है. 2005 से 2025 तक एक ही मुद्दा है. इन लोगों ने क्या काम किया? इनकी तो उपलब्धी है नहीं.
मजबूत और गरीबों की सरकार बनना है: तेजस्वी
उनसे पूछा गया कि पिछली बार उन्होंने कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं, कांग्रेस का एस्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है. माना जाए कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी थीं, इसलिए आप सीएम नहीं बन पाए. इस पर उन्होंने कहा, 'देखिए हम सभी मिलकर चर्चा कर रहे हैं कि कौन कहां से लड़ेगा. हम सभी लोगों का लक्ष्य है कि एक मजबूत और गरीबों की सरकार बनना है. पिछली बार जो गलतियां हुईं उन्हें सुधारकर आगे बढ़ना है.'
लोगों की अपनी पर्सनल लाइफ है: तेजस्वी
इस बार लालू यादव जी का रोल क्या रहने वाला है. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, 'पिछले विधानसभा में चुनाव लालू जी नहीं थे. वे रांची में थे. सारा निर्णय लालू जी लेते हैं. अभी कैंपेन की स्थिति में नहीं हैं. बाकी पार्टी के नेता चुनाव में प्रचार करेंगे.' विपक्षी पार्टियां आपके भाई को लेकर विभिन्न आरोप लगा रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह एक पर्सनल ईश्यू है. सभी लोगों की अपनी पर्सनल लाइफ है. यह किसी तरह का राजनीतिक मामला नहीं है. न यह बिहार से रिलेटेड है. इसमें टिका टिप्पणी किस बात की है. विधानसभा में आए थे तो उनसे बात की थी.'
बेहतर इंसान बनाने की बात करें: तेजस्वी
सवाल किया गया कि बागेश्वर धाम के संत आते हैं और बिहार के भीतर कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र बनाउंगा. क्या कहेंगे उनके बारे में. इस पर तेजस्वी ने कहा, 'यह बयान संविधान को खत्म करने वाली बात है. सभी जात और धर्म देश के हैं. सबने कुर्बानी दी है तभी देश आजाद हुआ. पता नहीं इनके पूर्वज कहां के होंगे, इनका योगदान क्या होगा? हम इन बाबाओं से आग्रह करेंगे कि कभी पर्चा निकालकर ये बता दें कि राज्य में कब बेरोजगारी, कब गरीबी खत्म होगी. इन मुद्दों पर बात करें. बेहतर इंसान बनाने की बात करें. आप भाई से भाई को लड़ाओगे तो देश तरक्की कैसे करेगा.
सबको हम अपने गठबंधन में शामिल कर लेगे तो हम कहां से लड़ेंगे
पिछली बार सीमांचल के इलाके में ओवैसी ने बाजी मार ली थी, बाद में सभी विधायक आपके पाले में आ गए. विधायक गुहार लगा रहे हैं कि आप उन्हें अपने पाले कर लीजिए. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'अभी मीडिया में चर्चा चल रही है. हमारे पास किसी तरह का प्रस्ताव नहीं है. हमारे गठबंधन में छह पार्टियां है और सब लड़ने के लिए यहां पर आएंगी तो हम कहां जाएंगे. आप तो हर जगह चुनाव लड़ते हैं. हम तो बिहार और झारखंड में ही हैं. अगर सबको हम अपने गठबंधन में शामिल कर लेगे तो हम कहां से लड़ेंगे.'
सीएम नतीश कुमार के बेटे नीशांत के बारे में आप क्या सोचते हैं. इस पर तेजस्वी बोले, 'अच्छे व्यक्ति हैं, सीधे हैं. अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह उनका निर्णय है. चुनाव के बाद कितनी सीटों पर महागठबंधन को देखते हैं, तेजस्वी यादव की पार्टी कितनी सीटें मिलेंगी. इस पर तेजस्वी ने कहा, महागठबंधन आसानी से सरकार बनाएगा. आरजेडी 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
Exclusive Interview: महागठबंधन में जल्द सीटों का बंटवारा होगा, 100 सीटे जीतेगी RJD- तेजस्वी
Exclusive Interview: न्यूज नेशन ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. तेजस्वी ने हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
Exclusive Interview: न्यूज नेशन ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से खास बातचीत की. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. तेजस्वी ने हर सवाल का बड़ी बेबाकी से जवाब दिया.
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखें अभी सामने नहीं आई हैं. इसे पहले ही यहां पर सियासी पारा चरम पर पहुंच चुका है. सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार प्रसार में खड़ी हैं. बिहार में 243 सीटें हैं. इस बीच न्यूज नेशन ने आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव से साक्षात्कार में कई अहम सवाल किए. उनसे आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर बातचीत की. तेजस्वी यादव से पूछे जाने पर कि जंगलराज के टैग को तोड़ने के लिए उनकी क्या स्ट्रेटेजी है? इस पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों के पास उपलब्धी होती तो उस पर चर्चा करते. यानि 20 साल से कोई उपलब्धी नहीं है. ओ 20 साल से क्या इन लोगों का एजेंडा है? केवल जंगल राज, परिवारवाद. इसके अलावा कुछ नहीं है. 2005 से 2025 तक एक ही मुद्दा है. इन लोगों ने क्या काम किया? इनकी तो उपलब्धी है नहीं.
मजबूत और गरीबों की सरकार बनना है: तेजस्वी
उनसे पूछा गया कि पिछली बार उन्होंने कांग्रेस को 70 सीटें दी थीं, कांग्रेस का एस्ट्राइक रेट काफी खराब रहा है. माना जाए कांग्रेस को ज्यादा सीटें दी थीं, इसलिए आप सीएम नहीं बन पाए. इस पर उन्होंने कहा, 'देखिए हम सभी मिलकर चर्चा कर रहे हैं कि कौन कहां से लड़ेगा. हम सभी लोगों का लक्ष्य है कि एक मजबूत और गरीबों की सरकार बनना है. पिछली बार जो गलतियां हुईं उन्हें सुधारकर आगे बढ़ना है.'
लोगों की अपनी पर्सनल लाइफ है: तेजस्वी
इस बार लालू यादव जी का रोल क्या रहने वाला है. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, 'पिछले विधानसभा में चुनाव लालू जी नहीं थे. वे रांची में थे. सारा निर्णय लालू जी लेते हैं. अभी कैंपेन की स्थिति में नहीं हैं. बाकी पार्टी के नेता चुनाव में प्रचार करेंगे.' विपक्षी पार्टियां आपके भाई को लेकर विभिन्न आरोप लगा रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'यह एक पर्सनल ईश्यू है. सभी लोगों की अपनी पर्सनल लाइफ है. यह किसी तरह का राजनीतिक मामला नहीं है. न यह बिहार से रिलेटेड है. इसमें टिका टिप्पणी किस बात की है. विधानसभा में आए थे तो उनसे बात की थी.'
बेहतर इंसान बनाने की बात करें: तेजस्वी
सवाल किया गया कि बागेश्वर धाम के संत आते हैं और बिहार के भीतर कहते हैं कि हिंदू राष्ट्र बनाउंगा. क्या कहेंगे उनके बारे में. इस पर तेजस्वी ने कहा, 'यह बयान संविधान को खत्म करने वाली बात है. सभी जात और धर्म देश के हैं. सबने कुर्बानी दी है तभी देश आजाद हुआ. पता नहीं इनके पूर्वज कहां के होंगे, इनका योगदान क्या होगा? हम इन बाबाओं से आग्रह करेंगे कि कभी पर्चा निकालकर ये बता दें कि राज्य में कब बेरोजगारी, कब गरीबी खत्म होगी. इन मुद्दों पर बात करें. बेहतर इंसान बनाने की बात करें. आप भाई से भाई को लड़ाओगे तो देश तरक्की कैसे करेगा.
सबको हम अपने गठबंधन में शामिल कर लेगे तो हम कहां से लड़ेंगे
पिछली बार सीमांचल के इलाके में ओवैसी ने बाजी मार ली थी, बाद में सभी विधायक आपके पाले में आ गए. विधायक गुहार लगा रहे हैं कि आप उन्हें अपने पाले कर लीजिए. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, 'अभी मीडिया में चर्चा चल रही है. हमारे पास किसी तरह का प्रस्ताव नहीं है. हमारे गठबंधन में छह पार्टियां है और सब लड़ने के लिए यहां पर आएंगी तो हम कहां जाएंगे. आप तो हर जगह चुनाव लड़ते हैं. हम तो बिहार और झारखंड में ही हैं. अगर सबको हम अपने गठबंधन में शामिल कर लेगे तो हम कहां से लड़ेंगे.'
सीएम नतीश कुमार के बेटे नीशांत के बारे में आप क्या सोचते हैं. इस पर तेजस्वी बोले, 'अच्छे व्यक्ति हैं, सीधे हैं. अगर वे चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह उनका निर्णय है. चुनाव के बाद कितनी सीटों पर महागठबंधन को देखते हैं, तेजस्वी यादव की पार्टी कितनी सीटें मिलेंगी. इस पर तेजस्वी ने कहा, महागठबंधन आसानी से सरकार बनाएगा. आरजेडी 100 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.