logo-image

देश में अघोषित आपातकाल लागू, हमलोग को करनी होगी तैयारी- तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बुधवार को पटना में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शरद यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने शिरकत की.

Updated on: 21 Sep 2022, 04:47 PM

Patna:

राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बुधवार को पटना में बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और शरद यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने शिरकत की. बैठक में सभी जिलों के RJD नेता शामिल हुए और लोकसभा व विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ चर्चा की. इस दौरान तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी में जिला अध्यक्ष को सम्मान मिलेगा और मंत्री व विधायकों को जिला अध्यक्षके पीछे रहना होगा. इसके साथ ही तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन में संतुलन बनाकर हमें आगे बढ़ना होगा. लोकसभा चुनाव में हमारा लक्ष्य 40 में से 40 सीट जीतने का है.

तेजस्वी ने कहीं ये अहम बातें-
RJD के बैनर-पोस्टर में  लगेगी कबीर और रविदास की तस्वीरें
RJD A टू  Z की पार्टी, सभी को साथ लेकर चलना होगा
समाज से कटे लोगों को साथ लेकर चलना
RJD पहली पार्टी जिसने संगठन में दिया आरक्षण
माहौल बनाकर CBI-ED से डराया जाता है 
जो डरे नहीं उन्हें खरीदा गया
देश में अघोषित इमरजेंसी लागू, हमलोग को करनी होगी तैयारी
पार्टी में जिला अध्यक्ष को मिलेगा सम्मान
मंत्री-विधायकों को जिला अध्यक्ष के पीछे रहना होगा
संगठन में संतुलन बना कर बढ़ना होगा आगे
40 में से 40 सीट जितना महागठबंधन का लक्ष्य