/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/18/irtc-36.jpg)
IRCTC घोटाला में तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार रहने पर RJD कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी. बता दें कि IRCTC घोटाले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव की जमानत याचिका को रद्द करने की पेशकश की थी, जिसे सीबीआई न्यायालय द्वारा नकारते हुए तेजस्वी यादव के जमानत को बरकरार रखा गया है. सीतामढ़ी आरजेडी कार्यालय में युवा राजद के तत्वाधान में दर्जनों आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने माननीय न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है. पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने तेजस्वी यादव को निर्दोष बताया और उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार को दबाव में लाने के लिए झूठे केसों में फंसा रही है.
इस दौरान आरजेडी के जिला सीतामढ़ी के जिला अध्यक्ष सफीक खान ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है सच्चाई एक दिन जरूर सामने आएगा. इस दौरान कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी है. मौके पर युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जलालुद्दीन खान, युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष रोशन यादव, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुधीर कुंवर, लालू प्रसाद यादव, श्रीनाथ राय, बृजमोहन मंडल, शिव चंद्र मंडल, रामकृष्ण महतो, अशरफ अली मुन्ना, संजीत कुमार छोटू, श्याम बाबू यादव जय नारायण राय कौशर अली, राम स्वार्थ राय, रामबाबू राय सुकेश ठाकुर, बैजनाथ बैठा, जुनेद आलम, मोहम्मद शाहबाज आलम, पंकज कुमार, सुरेश राय समेत दर्जनों राजद नेता मौजूद थे.
रिपोर्टर- आनंद बिहारी सिंह
Source : News State Bihar Jharkhand