logo-image
लोकसभा चुनाव

तेजस्वी ने महारैली में मोदी पर किया हमला, कहा- बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

पूर्णिया से महारैली को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला किया.

Updated on: 25 Feb 2023, 03:24 PM

highlights

  • 2024 में सीमांचल में आकर कुछ ना कुछ करेंगे
  • नफरत की राजनीति करने की तैयारी में बीजेपी
  • अमित शाह ने बिहार को जंगलराज बताया
  • बल्कि यहां जनता का राज है
  • 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे
  • दिल्ली मार्च करेंगे, भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे
  • बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

PURNIA:

पूर्णिया से महारैली को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर जुबानी हमला किया. इसी के साथ उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए मोदी को उनके वादे याद दिलाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम बिहारी लोग हैं, हमको बुड़बक मत समझिए. मोदी जी का जूमला बिहार की धरती पर काम करने वाला नहीं है. बिहार सरकार अपने खर्च पर इतना विकास कर रही है. अगर यहीं सहयोग सरकार से बिहार को मिल जाए तो बिहार टॉप-5 स्टेट में आ जाएगा. विशेष राज्य का दर्जा चाहते हैं. कुछ बीजेपी माइंड सेट की मीडिया है. जो बोलिएगा वो करेंगे, सच्चाई मत दिखाओ तो नहीं दिखाते हैं. जहर बो रहे हैं. समाज को बांट रहे हैं. सभी लोग चौंकना रहिए.

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

भाजपा पर तेजस्वी ने साधा निशाना
कहा- भाजपा भगाओ, देश बचाओ
बिहार को कब मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा
बिहार सरकार अपने खर्च पर राज्य का कर रही विकास
केंद्र सरकार का सहयोग मिला तो बिहार टॉप-5 स्टेट में
कुछ मीडिया बीजेपी माइंड सेट के
2024 में सीमांचल में आकर कुछ ना कुछ करेंगे
नफरत की राजनीति करने की तैयारी में बीजेपी
अमित शाह ने बिहार को जंगलराज बताया
बल्कि यहां जनता का राज है
10 लाख सरकारी नौकरी देंगे
दिल्ली मार्च करेंगे, भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे
बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

2024 में सीमांचल में नफरत की राजनीति करेंगे

2024 में सीमांचल में आकर कुछ ना कुछ करेंगे.. सीमांचल की धरती पर नफरत की राजनीति करने का काम करेंगे. इसलिए सब से कहना चाहते हैं कोई इधर-उधर नहीं होगा. कोई दाना देने आएगा तो उनके बात में नहीं आएंगे. देश का क्या-क्या बेच दिया.. रेल बेचा, पोर्ट बेचा, तेल बेचा, एयरपोर्ट बेच दिया,, बीएसएनएल बेच दिया.. घोटाला पर घोटाल कर रहे हैं. देश की एजेंसी मौन धारण कर लेती है. कैसे कुछ कर लेंगे. मोदी की वजह से कोई हाथ नहीं लगा रहे हैं. ललन सिंह ने जिक्र किया घोटाले का.. बोलते थे तेजस्वी का मॉल है गुरुग्राम में, पता चला बीजेपी का मॉल है. फिर ये लोग आएंगे फिर बोलेंगें.. इनमें कोई शर्म नहीं है, कोई शर्म नही् बचा है.

बिहार में जंगलराज नहीं जनता का राज

अमित शाह आए बोला जंगलराज है. यह जनता का राज है.. बिहार के लोग बिकाऊ नहीं है, भले गरीब है लेकिन बिहार के लोग टिकाऊ हैं. आप लोगों से डरने वाले नहीं है.. जो देश चला रहा है, गुजराती लोग देश चला रहे हैं.. आप सब लोग इतनी बड़ी संख्या में आऐए.. ज्यादा समय नहीं लेंगे. एकजुट होना है.. पिछड़ा लोग.. अग्ररा हो, धर्म की राजनीति करना चाहते हैं.. जात-पात में बांट कर रख दिया.. एकजुट होकर रखना है.. चुनाव में 10 लाख का जॉब देंगे.

बिहार के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार

15 अगस्त को सीएम ने गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान किया 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे.. अंतिम रूप रेखा में सबकुछ है.. सबकुछ हो जाएगा.. कोई काम करता है तो बहकना मत.. हमारी सरकार गंभीर होकर काम कर रही है.. पढ़ाई, दवाई, सिंचाई के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन जो लोग केंद्र में बैठकर बिहार के साथ सौतेला व्यवहारा कर रहे हैं, उसे भूलना मत, उसे सजा देना है.

हम सब एक हैं.. एक होकर चलेंगे और दिल्ली मार्च करेंगे और इन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे.