तेजस्वी यादव ने पूछा सवाल, क्या नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को बिहार से किया उनका वादा दिलाएंगे?

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वो प्रधानमंत्री मोदी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने वाले वादे की याद दिलाएंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तेजस्वी यादव ने पूछा सवाल, क्या नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी को बिहार से किया उनका वादा दिलाएंगे?

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक फिर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि क्या वो प्रधानमंत्री मोदी को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने वाले वादे की याद दिलाएंगे. दरअसल आज पीएम मोदी बिहार के दौरे पर जा रहे हैं. वो पटना मेट्रो समेत 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे इस दौरान राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

Advertisment

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए पूछा, 'क्या आज नीतीश जी प्रधानमंत्री मोदी जी से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपील कर उन्हें उनका वादा याद दिलायेंगे? क्या जुमला साबित हुए 1 लाख 65 हज़ार करोड़ के विशेष पैकेज की माँग करेंगे? क्या मोदी जी को 15 लाख खाते में और युवाओं को 2 करोड़ रोज़गार देने के टेप सुनायेंगे?'

बता दें कि आज बरौनी में पीएम मोदी 33 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. साथ ही 13,365 करोड़ की लागत से पटना मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे. 1424 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थलों पर 22 अमृत योजनाओं का शिलान्यास भी होगा. बरौनी रिफाइनरी क्षमता की विस्तार की भी आधारशिला रखेंगे.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की खबर गलत

पटना में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पटना रिवर फ्रंट डेवलपमेंट फेज 1, रांची पटना एसी साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत भी वे करेंगे. कई रेलखंड के विद्युतीकरण का भी शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना फेज 1 का उद्घाटन करेंगे. वो 96 किलोमीटर के सीवरेज परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुचेंगे और वहां से 12 बजे बरौनी के कार्यक्रम स्थल पर होंगे.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav bihar special state issue Bihar Nitish Kuma PM Narendra Modi
      
Advertisment