सुशासन व्यवस्था में बिहार के फिसड्डी रहने पर नीतीश जिम्मेदार : तेजस्वी

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने देश के राज्यों की शासन व्यवस्था के मामले में बिहार के सबसे निचले पायदान पर रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने देश के राज्यों की शासन व्यवस्था के मामले में बिहार के सबसे निचले पायदान पर रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
सुशासन व्यवस्था में बिहार के फिसड्डी रहने पर नीतीश जिम्मेदार : तेजस्वी

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने देश के राज्यों की शासन व्यवस्था के मामले में बिहार के सबसे निचले पायदान पर रहने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है।

Advertisment

थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) द्वारा रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा,'शासन व्यवस्था के मामले में बिहार सबसे निचले पायदान पर है। इसका श्रेय स्वघोषित सुशासन बाबू नीतीश कुमार को जाता है।'

उल्लेखनीय है कि थिंक टैंक पब्लिक अफेयर सेंटर (पीएसी) ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि वर्ष 2018 के पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) में केरल लगातार तीसरे साल शीर्ष पर है जबकि मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार निचले स्तर पर हैं, जो इन राज्यों में सर्वाधिक सामाजिक व आर्थिक असमानता का सूचक है।

पीएसी ने कहा कि यह सूचकांक वर्ष 2016 से राज्यों की शासन व्यवस्था पर सालाना आधार पर जारी हो रहा है।

इस रिपोर्ट में राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के आंकड़ों के आधार पर शासन-व्यवस्था के प्रदर्शन की रैंकिंग की जाती है।

Source : IANS

Nitish Kumar Bihar Tejashwi yadav
      
Advertisment