तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा, जब एबीसीडी नहीं आती तो मुझे उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया?

तेजस्वी यादव ने कहा हमारे महागठबंधन में कोई गड़बड़ी नहीं, जो गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका चुनाव बाद बुरा हाल होने वाला है

author-image
Sushil Kumar
New Update
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से पूछा, जब एबीसीडी नहीं आती तो मुझे उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सवाल उठाया कि नीतीश ने पिछली सरकार में एक अयोग्य व्यक्ति (तेजस्वी) को उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया था? तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पूछा, "जब नीतीश को पता था कि इसे ए बी सी डी नहीं आती, तब उन्होंने मुझे उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया था, इसका जवाब दें."

Advertisment

इससे पहले, नीतीश ने जद (यू) की राज्य परिषद की बैठक में विपक्षी नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, "जिन्हें राजनीति का ए बी सी डी भी नहीं आती है, वे भी मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बोलते रहते हैं."उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, "मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि मुझे कुछ नहीं आता? ठीक है चाचा, कुछ नहीं आता.. तब आपने मुझे उपमुख्यमंत्री क्यों बनाया था? मेरे विभागीय कार्यो को देखकर आपको बेचैनी क्यों होने लगी थी?"

उन्होंने कहा, "हमारे महागठबंधन में कोई घचपच (गड़बड़ी) नहीं है. गठबंधन में जो गड़बड़ी करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका चुनाव बाद बुरा हाल होने वाला है. अगले विधानसभा चुनाव में हमलोग 200 सीट से भी आगे बढ़ेंगे. किसी को कोई गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए."तेजस्वी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, "बिहार की स्वास्थ्य नीति बदतर और कुप्रबंधन चरम पर है. पूरा बजट खर्च नहीं होता, जो व्यय होता है वह कहां होता है. इसकी कोई पारदर्शिता नहीं. सभी योजनाओं का बुरा हाल है. यह हम नहीं कह रहे, सीएजी की रिपोर्ट कह रही है."

तेजस्वी ने नीतीश कुमार को सत्ता में बने रहने के लिए नीति, सिद्धांत और विचार का सौदा करने वाला बताते हुए कहा, "आप (नीतीश) 15 साल से सत्ता में हैं, फिर भी आपमें अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा नहीं है."उल्लेखनीय है कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जद (यू) महागठबंधन में शामिल था. उस चुनाव में महागठबंधन की जीत हुई थी. महागठबंधन की सरकार में नीतीश मुख्यमंत्री और तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बनाए गए थे. बाद में जद (यू) महागठबंधन से अलग हो गया. नीतीश ने जनादेश के अनुरूप बनी सरकार को गिराकर भाजपा की मदद से सरकार बना ली, जिसमें सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री हैं.

Source : आईएएनएस

Tejashwi yadav Lalu Yadav Bihar Nitish Kumar Deputy Chief Minister
      
Advertisment