बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों का विरोध किया. इन कानूनों का विरोध करते हुए आरजेडी नेता ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे. तेजस्वी यादव का ट्रैक्टर पर विधानसभा जाते हुए वीडियो आरजेडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ये वीडियो 36 सेकेंड का है जिसमें तेजस्वी यादव ट्रैक्टर चलाते हुए विधानसभा भवन की ओर जा रहे हैं. इस दौरान कई लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.
Source : News Nation Bureau