Advertisment

तेजस्वी के मामा बने गोपालगंज में हार की वजह, BJP के लिए बेहद मुश्किल थी जीत

आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल कर ली. लेकिन ये जीत बीजेपी के खाते में नहीं जाती अगर तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और एआईएमआईएम के कैंडिडेट नहीं होते तो क्योंकि बहुत कम वोटों से बीजेपी ने जीत हासिल की है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
rjd

Sadhu Yadav and Tejashwi Yadav( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. आरजेडी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. मतगणना के दौरान कई बार ऐसा हुआ कि आरजेडी उम्मीदवार बीजेपी कैंडिडेट से आगे निकल गए लेकिन आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने जीत हासिल कर ली. लेकिन ये जीत बीजेपी के खाते में नहीं जाती अगर तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव और एआईएमआईएम के कैंडिडेट नहीं होते तो क्योंकि बहुत कम वोटों से बीजेपी ने जीत हासिल की है. 

तेजस्वी के मामा ने वोट में की सेंधमारी 

गोपालगंज सीट से बीएसपी की उम्मीदवार इंद्राणी देवी को 8000 वोट मिले हैं. इंद्राणी देवी तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव की पत्नी हैं और जानकार मानते हैं कि साधु यादव ने आरजेडी के ही कैडर वोट में सेंधमारी की है. अगर साधु यादव की पत्नी चुनावी मुकाबले में नहीं होती तो यह वोट आरजेडी के खाते में जाती.

एमवाई समीकरण को लगा झटका

आरजेडी के एमवाई समीकरण को भी ओवैसी के उम्मीदवार ने झटका दिया है. इस सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार अब्दुल सलाम को 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इन दोनों उम्मीदवारों को मिला वोट आरजेडी को नुकसान कर गया है और इस सेंधमारी को ही आरजेडी उम्मीदवार के हार की बड़ी वजह माना जा रहा है.

BJP के लिए किला बचा पाना था बेहद मुश्किल 

गोपालगंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा साल 2005 से ही रहा है. बीजेपी ने अपने इस किले को किसी तरह बचा लिया है हालांकि हार जीत का अंतर बेहद कम रहा है. बीजेपी ने केवल 2183 वोट से जीत हासिल की मामला बेहद नजदीकी था. अगर साधु यादव और ओवैसी गोपालगंज में चुनावी फैक्टर नहीं होते तो बीजेपी के लिए अपना किला बचा पाना बेहद मुश्किल था.

HIGHLIGHTS

. तेजस्वी के मामा ने वोट में की सेंधमारी
. ओवैसी के उम्मीदवार ने दिया झटका 
. किला बचा पाना था बेहद मुश्किल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav BJP RJD CM Nitish Kumar Sadhu Yadav Gopalganj Kusum Devi
Advertisment
Advertisment
Advertisment