/newsnation/media/media_files/2025/11/06/tejashvi-yadav-vs-tej-pratap-yadav-net-worth-know-who-is-richer-properties-gold-silver-2025-11-06-11-23-49.jpg)
Tejashvi Yadav vs Tej Pratap Yadav Net Worth
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. पहले चरण में राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. खास बात है कि इस बार दोनों भाई अलग-अलग पार्टी से चुनावी मैदान में हैं. तेजस्वी राजद से ही चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन बड़ा बेटा तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल नाम की नई पार्टी से महुआ विधानसभा सीट से मैदान में हैं.
खास मौके पर एक सवाल दिमाग में आता है कि आखिर दोनों भाइयों की संपत्ति कितनी है. दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है. दरअसल, दोनों भाइयों ने नामांकन में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. उसके आधार पर ही आइये इस बारे में जानते हैं…
तेज प्रताप यादव की नेटवर्थ
बात सबसे पहले तेज प्रताप यादव की… तेज प्रताप ने अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये घोषित किए हैं. इसमें चल संपत्ति 91.65 लाख रुपये और अचल संपत्ति लगभग 1.96 करोड़ रुपये है. उनके पास 1.10 लाख रुपये नकद और एक बीएमडब्लू कार है. उनके पास होंडा की एक अमेज गाड़ी भी है. उनके पास स्कोडा कार भी है. तेज प्रताप यादव के पास 200 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 22 लाख रुपये हैं. इस प्रकार से तेज प्रताप की कुल संपत्ति 2.88 करोड़ रुपये है. तेज प्रताप के खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. तेज प्रताप 12वीं पास हैं.
वहीं, चुनावी हफनामे में अनुसार तेज प्रताप यादव से कहीं अधिक रईस तेजस्वी यादव हैं. पूर्व डिप्टी सीएम के पास 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की चल-अचल संपत्तियां भी शामिल हैं.
तेजस्वी यादव के पास कितनी संपत्ति?
तेजस्वी यादव के पास खुद की चल संपत्ति 6.12 करोड़ और अचल संपत्ति 1.88 करोड़ रुपये है. उनके पास 2.75 लाख रुपये नकद है. तेजस्वी के परिवार के पास कुल 1 किलो सोना है. तेजस्वी यादव के पास सिर्फ 200 ग्राम सोने की ज्वेलरी है. उनकी पत्नी के पास 480 ग्राम तो उनकी बेटी कात्यायनी के पास 200 ग्राम गोल्ड और उनके बेटे ईराज के पास 100 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी है. चारों के पास लगभग 80 लाख की ज्वेलरी है. वहीं परिवार के पास 3.5 किलो चांदी भी हैं.
परिवार के पास इतनी संपत्ति
कात्यायनी के पास लगभग 31.70 लाख रुपये की संपत्ति है. 200 ग्राम सोना, 85 हजार की चांदी और बैंक में कुछ राशि जमा है. ईराज के नाम पर 8.99 लाख रुपये की संपत्ति है, जिसमें 100 ग्राम सोना, लगभग 42,500 रुपये की चांदी शामिल हैं. तेजस्वी की पत्नी रेचल आइरिस यादव के पास कुल 1.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
तेजस्वी पर कर्ज भी
तेजस्वी यादव पर लगभग 55.55 रुपये लाख का ऋण और 1.35 करोड़ रुपये का सरकारी कर्ज है. कक्षा 9 तक पढ़ाई की है. 22 आपराधिक मामले वर्तमान में तेजस्वी के खिलाफ है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us