अध्यक्ष जगदानंद पर भड़के तेजप्रताप, कहा- ऐसे लोगों के कारण लालू प्रसाद बीमार हैं

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.  आरजेडी कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और आरजेडी के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.  आरजेडी कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव( Photo Credit : फाइल फोटो)

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और आरजेडी (RJD)  के नेता तेज प्रताप यादव ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ मोर्च खोल दिया है.  आरजेडी कार्यालय पहुंचकर तेजप्रताप ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ जमकर हंगामा किया.  प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को बीमार किया. तेज प्रताप ने आगे कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं, जो होता है मुंह पर बोलता हूं.  उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जगदानंद सिंह ने लालू यादव के लिए आजादी पत्र भी नहीं लिखा.

Advertisment

और पढ़ें: कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामले पर सियासत तेज, सत्ता-विपक्ष आमने-सामने

तेजप्रताप ने ये भी कहा कि जब मैं आरजेडी कार्यालय पहुंचा तो जगदानंद ने मुझसे मुलाकात भी नहीं की और न ही मेरा स्वागत किया. आरोप लगाते हुए उन्होंने आगे कहा कि जगदानंद सिंह पार्टी के नेताओं और विधायकों से भी मुलाकात नहीं करते. .विधायक को समय लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिलना पड़ता है. लालू यादव मेरे पिताजी जब थे तब सब गरीब गुरबा आकर मिलते थे.

तेजप्रताप के तमाम आरोपों पर जगदानंद सिंह ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं. तेजप्रताप नाराज हैं तो उनसे बात करूंगा . मैं आज़ादी पत्र  भी लिखूंगा, आज जो स्थिति है सब के सामने है. घरेलू कोई मसला होगा, हम उसपर आपस मे बैठ कर बात करेंगे.

Source : News Nation Bureau

RJD lalu prasad yadav तेज प्रताप यादव RJD leader Tej Pratap Yadav Jagdanand singh आरजेडी जगदानंद सिंह
      
Advertisment