Advertisment

लालू के घर में फिर छिड़ा घमासान, ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाए यह आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार का विवाद रविवार को एक बार फिर सड़क पर आ गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
लालू के घर में फिर छिड़ा घमासान, ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाए यह आरोप

लालू के घर में फिर घमासान, ऐश्वर्या ने राबड़ी पर लगाए यह आरोप( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार का विवाद रविवार को एक बार फिर सड़क पर आ गया. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी सास राबड़ी देवी पर मारपीट कर घर से 'घसीटकर' निकालने का आरोप लगाया है. यह मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में RJD ने नागरिकता बिल को बनाया सबसे बड़ा मुद्दा, 'बिहार बंद' से दिखाएगी ताकत

पटना में राबड़ी आवास से कथित तौर निकाले जाने के बाद ऐश्वर्या ने पत्रकारों को रविवार की शाम बताया कि उनकी सास ने उनका बाल नोंचा और जमकर पिटाई की. इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी की मदद से उसे घसीटकर घर से बाहर निकाल दिया गया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर बाहर से ताला बंद हो गया.

ऐश्वर्या ने कहा, 'राबड़ी देवी के परिवार ने सबूत मिटाने के लिए मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया और सारा सामान रखकर मुझे घर से निकाल दिया.' तेजस्वी के विषय में पूछे जाने पर ऐश्वर्या ने कहा, 'तेजस्वी भी कुछ नहीं करेगा. कुछ नहीं होने वाला है. उसे अगर करना होता तो करता नहीं क्या! केवल ये लोग यादव, यादव करते हैं. मैं यादव नहीं हूं क्या? मेरे दादा ने लालू यादव को बनाया है. उनकी पोती के साथ ये लोग ऐसा कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर का अब NRC पर वार, बोले- यह नागरिकता की नोटबंदी जैसा

ऐश्वर्या के पिता पूर्व मंत्री चंद्रिका राय भी आक्रोशित नजर आए. उन्होंने कहा कि अब लालू परिवार को 'एक्सपोज' किया जाएगा. उन्होंने इस मामले में राजनीतिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए कहा कि जो लोग अपने घर में महिला की इज्जत नहीं कर सकते, वे अन्य लोगों की क्या इज्जत करेंगे? इस बीच, ऐश्वर्या के परिजन मामला दर्ज कराने की बात कह रहे हैं.

इधर, पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा कि असली मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार ये सब करा रही है. यह दो परिवारों या सिर्फ दो लोगों का मामला है जो अदालत में चल रहा है. अदालत को ही इसका फैसला करना है. ऐश्वर्या कुछ महीने पहले भी घर से निकल गई थीं और मीडिया के सामने बयान दिया था. दोनों परिवारों के बीच सुलह के बाद दूसरे दिन ऐश्वर्या फिर ससुराल वाले घर में लौट आई थीं.

Source : आईएएनएस

Aishwarya Rai Bihar Tej Pratap Yadev Rabri Devi Patna
Advertisment
Advertisment
Advertisment