/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/16/tejpratapyadav-15.jpg)
तेज प्रताप यादव( Photo Credit : (फाइल फोटो))
बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बाढ़ ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस बीच प्रशासन के काम-काज को लेकर भी लोगों में खासा गुस्सा है. ऐसे में जनभावना को अभियक्ति देने में कलाकार भी पीछे नहीं हैं. राजधानी पटना का दर्द बयां करते हुए कलाकारों के 'होली गीत' का एक वीडियो दशहरा में वायरल हो गया है. इसे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू यादव के बड़े तेजप्रताप यादव ने भी शेयर करते हुए बाढ़ व जलजमाव पर पहली बार मुंह खोला है.
यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा पंडाल में लालू-राबड़ी की प्रतिमाएं देख नाराज हुए श्रृद्धालू, RJD ने दी सफाई
उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए वीडियो शेयर किया है. इसमें कुछ लोग पटना में जलजमाव पर तंज कसते हुए जोगीरा (होली के अवसर पर गाया जाने वाला गीत) गा रहे हैं.
तेज प्रताप ने ट्वीट कर गीत के बोल लिखे हैं, अपने ट्वीट में तेज प्रताप ने लिखा है...
''अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी,
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर-घर घुस गया पानी.
...बोलो जोगीरा सारा.. रा..रा..''
अपना पटना सुंदर होगा, सुशासन बाबू की वाणी
पटना इतना सुंदर बन गया कि, घर - घर घुस गया पानी..
बोलो जोगीरा सारा.. रा.. रा.. pic.twitter.com/h1dhiP2wXT— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 5, 2019
Source : News Nation Bureau