तेजप्रताप यादव का बयान, बागेश्वर बाबा का सपना होगा फेल, ये बीजेपी वाले लोग

राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा पर बयान दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना पूरा नहीं होगा.

author-image
Jatin Madan
New Update
tej pratap yadav

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागेश्वर बाबा पर बयान दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि बागेश्वर बाबा का सपना पूरा नहीं होगा. हिंदुस्तान हर धर्म के लोगों का देश है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हम सब हैं भाई-भाई. सारे धर्म के समावेश से भारत बना है. यह सब भाजपा वाले लोग हैं. इन लोगों की दाल गलने वाली नहीं है. आपको बता दें कि पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ दिन पहले बयान दिया था कि वो भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे. पं. धीरेंद्र कृष्ण ने कहा था कि भारत देश के वीर सुभाष चंद्र बोस का नारा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. हम आज नया नारा बोल रहे हैं- तुम मेरा साथ दो हम हिंदू राष्ट्र बनाएंगे... भारत के लोगों चूड़िया पहनकर घर में मत बैठो.

Advertisment

भाजपा के जंगलराज के आरोप पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा जंगलराज तो भाजपा बना रही है. केंद्र में जो भाजपा है वह जंगलराज बना रही है. हर जगह भाजपा हत्या और मर्डर करवा रही है. यह भाजपा करवा रही है. काम का राज है. रोजगार का राज है. हम लोगों ने नियुक्ति पत्र दिया है. रोजगार का राज है. भाजपा का राज खत्म हो गया.

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर पलटवार करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि अभी महागठबंधन कर रहा है तो लालू राज ही है, नीतीश राज ही है. भाजपा को चश्मा लगा कर देखना होगा और वह चश्मा हम बनाने जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी पुरानी हो गई है और उसका आंख खराब हो गई है. अंधा हो गई है. आपको बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो लालू राज एक बार फिर से बिहार में आ जाएगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप से पूछा गया कि लालू प्रसाद सिंगापुर से आ गए हैं, आप मिलने नहीं गए तो तेज प्रताप ने कहा कि हमसे रोज फोन पर बात होती है...आप जाकर मिलिए... जाकर इंटरव्यू लीजिए.

यह भी पढ़ें : पलामू में दो पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी, इलाके में धारा 144 लागू

HIGHLIGHTS

  • RJD प्रदेश कार्यालय पहुंचे 
  • मंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया 
  • कहा कि बागेश्वर बाबा का जो सपना है...वह पूरा नहीं होगा
  • हिंदुस्तान हर धर्म के लोग का देश है

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bageshwar Baba Tej pratap yadav Bihar News
      
Advertisment