/newsnation/media/media_files/2025/06/23/tej-pratap-yadav-june-23-2025-06-23-15-11-03.jpg)
तेज प्रताप यादव Photograph: (ANI)
Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बनाया है. तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया. बता दें कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिनों पहले ही तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था. इसके कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए. जिसमें उन्होंने एक पोस्ट में अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को संबोधित किया था. जबकि एक पोस्ट में उन्होंने अपने पिता लालू यादव को मां राबड़ी देवी के लिए किया था. अब उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
4-5 लोगों ने की साजिश- तेज प्रताप यादव
आरजेडी से बाहर निकाले जाने के मामले में तेज प्रताप यादव ने कहा कि, 4-5 लोगों ने साजिश की, जिसके चलते मुझे पार्टी से बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि बिहार की पूरी जनता ने ये सब देखा है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि पूरे बिहार की जनता जानती है कि मेरा स्वभाव किस प्रकार का है. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि मेरा व्यवहार कैसा है और कैसे हम लोगों से घुल मिल जाते हैं. बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि इसी का फायदा उठाकर जो 4-5 लोग वहां बैठे हैं उन लोगों ने सोचा है कि ये अकेला पड़ जाएगा तो इसको दबा देना है.
#WATCH | On Lalu Prasad Yadav expelling him from RJD & Yadav family, Tej Pratap Yadav says, " I'm not the one to get scared...I will face the situation...I will reveal the names of those 4-5 people who have done this to me..."
— ANI (@ANI) June 23, 2025
"The people of Bihar have seen how I have been… pic.twitter.com/AGXUHrDDQa
उन्होंने कहा कि लेकिन तेज प्रताप यादव दबने वाला नहीं है. ये बात हम उनके बता देने चाहते हैं. तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि कुछ लोग जो वहां डेरा डालकर बैठे हैं, हम उनको खुली चुनौती भी देते हैं. अब हम जनता के पास जाएंगे. लोगों के बीच जाएंगे. न्याय मेरा जनता ही करेगी. उन्होंने कहा कि जो 4-5 लोग बैठे हैं मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं. तेज प्रताप ने कहा कि, मैं पापी लोगों का नाम नहीं लेना चाहता. क्योंकि ये लोग मेरा न्याय नहीं करेंगे.
'दुश्मन सभी जगह लगे हुए हैं'
मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि, 'हम यह कहना चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा बढ़ाई जाए. हमको अपनी जान का खतरा है. हमारे दुश्मन सभी जगह लगे हुए हैं. जो चार पांच लोग मिलकर हमारे निजी जीवन को बर्बाद करने पर तुले हैं तो हम उनको बख्शेंगे नहीं. इन 4-5 लोगों ने मिलकर हमको घर और परिवार से निकलवाने का काम किया है. इन्हें हम छोड़ेंगे नहीं.
ये भी पढ़ें: Assembly Bypoll Result 2025 Live: विधानसभा उपचुनाव में AAP का दबदबा, पंजाब-गुजरात में दर्ज की जीत, इस सीट पर खिला कमल
ये भी पढ़ें: Assembly Bypoll Result: गुजरात की दोनों सीटों के आए नतीजे, जानें बाकी राज्यों में किस पार्टी ने दर्ज की जीत