बिहार : बगावत छोड़ रास्ते पर आए तेजप्रताप यादव, दिया ये बड़ा बयान

तेजप्रताप यादव बोले, जिसको तेजस्वी की लीडरशिप से दिक्कत है वह छोड़ सकते हैं पार्टी.

तेजप्रताप यादव बोले, जिसको तेजस्वी की लीडरशिप से दिक्कत है वह छोड़ सकते हैं पार्टी.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
बिहार : बगावत छोड़ रास्ते पर आए तेजप्रताप यादव, दिया ये बड़ा बयान

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. वे तेजस्वी यादव की ढाल बनते हुए कहा कि अगर किसी को तेजस्वी की लीडरशिप से दिक्कत है तो वह पार्टी छोड़ सकते हैं. चाहे वो महागठबंधन हो या राष्ट्रीय जनता दल दोनों में लागू है. मैं हमेशा तेजस्वी के साथ खड़ा रहूंगा.

Advertisment

 तेजप्रताप यादव ने कहा कि EVM में हेरफेर कैसे हुई, इस पर भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. यहां तक ​​कि EVM बनाने वाली जापानी कंपनी भी उन पर भरोसा नहीं करती है. वहां भी से EVM वोटिंग नहीं होती है. बैलेट पेपर से मतदान होता है.

Lalu Yadav Bihar Politics Bihar RJD Tejashwi yadav Tej pratap yadav Mahagathbandhan rjd leadership
Advertisment