/newsnation/media/media_files/2025/11/16/tej-pratap-yadav-reacts-on-rohini-acharya-case-sanjay-yadav-tejashvi-yadav-rameez-khan-2025-11-16-19-21-08.jpg)
Rohini Acharya
Bihar: लालू परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. वजह से रोहिणी आचार्य का परिवार से रिश्ता तोड़ना. रोहिणी के परिवार से अलग होने के बाद लगाए गए आरोपों पर उनके भाई भाई तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मेरे साथ जो हुआ मैंने बर्दाश्त किया लेकिन मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा. बता दें, आचार्य पर विधानसभा चुनाव में राजद की हुई करारी हार का ठीकरा फोड़ा गया, जिससे आहत होकर रोहिणी परिवार से अलग हो गई. उन्होंने दावा किया उनके ऊपर चप्पल भी फेंकी गई थी.
जानें क्या बोले लालू परिवार
बहन के साथ हुए कथित उत्पीड़न पर तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ, मैंने उसे बर्दाश्त कर लिया, लेकिन अपनी बहन का अपमान मैं किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा. तेजप्रताप ने बोला कि इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. पोस्ट में तेज ने कहा कि मैंने जब से बहन रोहिणी पर चप्पल उछालने की खबर सुनी, मेरे दिल का दर्द आग बन गया. जनता की भावनाएं जब आहत होती है तो बुद्धि पर जमी हुई धूल उड़ जाती है. चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है.
तेजप्रताप ने आगे कहा कि इस अन्याय के परिणाम बहुत खतरनाक होंगे. समय की मार बहुत खतरनाक है. मैं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने पिता लालू प्रसाद से अनुरोध करता हूं कि पिता जी मुझे आप सिर्फ एक इशारा दे दीजिए, सिर्फ एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को खुद ही मिट्टी में मिला देगी. लड़ाई किसी पार्टी की नहीं है बल्कि एक परिवार के सम्मान और बेटी की गरिमा और प्रदेश के स्वाभिमान की है.
संजय यादव और रमीज खान को जिम्मेदार
बता दें, आचार्य ने परिवार में दरार के लिए राजद नेता और तेजस्वी की करीबी दोस्त संजय यादव और रमीज खान को जिम्मेदार कहा है. रोहिणी ने दावा किया कि इनके कहने पर ही उन्होंने अपनी राजनीति छोड़ी और अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया.
कल एक बेटी, एक बहन , एक शादीशुदा महिला , एक माँ को जलील किया गया , गंदी गालियाँ दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया , मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया , सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पडी ..
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) November 16, 2025
कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए…
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us