Bihar: बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाए तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Bihar: बहन रोहिणी के परिवार से अलग होने पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ, उसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.

Bihar: बहन रोहिणी के परिवार से अलग होने पर तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ, उसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tej Pratap Yadav Reacts on Rohini Acharya Case Sanjay Yadav Tejashvi Yadav Rameez khan

Rohini Acharya

Bihar: लालू परिवार एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. वजह से रोहिणी आचार्य का परिवार से रिश्ता तोड़ना. रोहिणी के परिवार से अलग होने के बाद लगाए गए आरोपों पर उनके भाई भाई तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मेरे साथ जो हुआ मैंने बर्दाश्त किया लेकिन मैं ये बर्दाश्त नहीं करूंगा. बता दें, आचार्य पर विधानसभा चुनाव में राजद की हुई करारी हार का ठीकरा फोड़ा गया, जिससे आहत होकर रोहिणी परिवार से अलग हो गई. उन्होंने दावा किया उनके ऊपर चप्पल भी फेंकी गई थी. 

Advertisment

जानें क्या बोले लालू परिवार

बहन के साथ हुए कथित उत्पीड़न पर तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि मेरे साथ जो भी हुआ, मैंने उसे बर्दाश्त कर लिया, लेकिन अपनी बहन का अपमान मैं किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करूंगा. तेजप्रताप ने बोला कि इस घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया है. पोस्ट में तेज ने कहा कि मैंने जब से बहन रोहिणी पर चप्पल उछालने की खबर सुनी, मेरे दिल का दर्द आग बन गया. जनता की भावनाएं जब आहत होती है तो बुद्धि पर जमी हुई धूल उड़ जाती है. चंद चेहरों ने तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है. 

तेजप्रताप ने आगे कहा कि इस अन्याय के परिणाम बहुत खतरनाक होंगे. समय की मार बहुत खतरनाक है. मैं राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने पिता लालू प्रसाद से अनुरोध करता हूं कि पिता जी मुझे आप सिर्फ एक इशारा दे दीजिए, सिर्फ एक इशारा और बिहार की जनता इन जयचंदों को खुद ही मिट्टी में मिला देगी. लड़ाई किसी पार्टी की नहीं है बल्कि एक परिवार के सम्मान और बेटी की गरिमा और प्रदेश के स्वाभिमान की है. 

संजय यादव और रमीज खान को जिम्मेदार

बता दें, आचार्य ने परिवार में दरार के लिए राजद नेता और तेजस्वी की करीबी दोस्त संजय यादव और रमीज खान को जिम्मेदार कहा है. रोहिणी ने दावा किया कि इनके कहने पर ही उन्होंने अपनी राजनीति छोड़ी और अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया.  

Bihar
Advertisment