Tej Pratap Yadav Net Worth: तेज प्रताप यादव के पास कितनी संपत्ति? अनुष्का यादव को लेकर चर्चा में लालू के लाल

Tej Pratap Yadav Net Worth: तेज प्रताप यादव के पास मौजूद अचल संपत्ति की तो 2020 के इस हलफनामे के मुताबिक उनके नाम पर ₹32 लाख से ज्यादा कीमत की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है जो गोपालगंज और फुलवारी शरीफ में है.

Tej Pratap Yadav Net Worth: तेज प्रताप यादव के पास मौजूद अचल संपत्ति की तो 2020 के इस हलफनामे के मुताबिक उनके नाम पर ₹32 लाख से ज्यादा कीमत की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है जो गोपालगंज और फुलवारी शरीफ में है.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Tej Pratap Yadav Net Worth:  तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे हैं. हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए रिश्ते का खुलासा किया. इस घटना के बाद से तेज प्रताप यादव की संपत्ति और आय के स्रोतों को लेकर आम लोगों में काफी जिज्ञासा है. अक्सर विवादों में रहने वाले लालू यादव के बड़े बेटे रुपए पैसे में काफी मजबूत हैं. तेज प्रताप यादव ने 2015 में महागठबंधन सरकार बनने पर स्वास्थ्य मंत्री के रूप में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप यादव के पास करोड़ों की संपत्ति है.

Advertisment

लालू के लाल के पास कितनी संपत्ति

तेज प्रताप के पास जमीन जायदाद वाहन और नगद जमा की जानकारी भी हलफनामे में दी गई. चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में तेज प्रताप यादव की नेटवर्थ 2.83 करोड़ बताई गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि वे खेती से सालाना लाखों रुपए कमाते हैं. इसके साथ ही उनके ऊपर ₹17,57,000 की लायबिलिटी भी है. इसके अलावा वह YouTube पर एक चैनल भी चलाते हैं और उससे भी उन्हें आय होती है. हालांकि बीते 4 साल से ज्यादा समय में उनकी संपत्ति में और इजाफा हुआ होगा. अब बात करते हैं. तेज प्रताप यादव के पास मौजूद अचल संपत्ति की तो 2020 के इस हलफनामे के मुताबिक उनके नाम पर ₹32 लाख से ज्यादा कीमत की एग्रीकल्चर लैंड दर्ज है जो गोपालगंज और फुलवारी शरीफ में है.

गाड़ियों के शौकीन हैं तेज प्रताप

इसके अलावा ₹36 लाख कीमत की नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी उनके नाम पर है. यही नहीं उनके पास एक कमर्शियल बिल्डिंग पटना में है तो वहीं औरंगाबाद और गोपालगंज में ₹62 लाख से ज्यादा कीमत के दो आलीशान मकान भी हैं. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है. शपथ पत्र में अपने पास BMW Sedan Skoda Slavia और एक Honda CVR सुपर बाइक होने का खुलासा किया था. इसके अलावा वह जिप्सी और Fortuner जैसी कार में भी अक्सर दिखते हैं. एक नेता के रूप में बिहार सरकार की ओर से उन्हें ₹1.5 लाख के करीब सैलरी मिलती है लेकिन इसके अलावा उनका मुफ्त कमाई का जरिया कृषि और व्यवसाय बताया गया है.

Tej pratap yadav Tej Pratap Yadav News Tej Pratap Yadav Net Worth Tej Pratap Yadav wife Anushka Yadav
      
Advertisment