Advertisment

तेज प्रताप ने लगाए आरोप, पिता लालू यादव को गीता पाठ करने और सुनने से रोका 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. वे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट हो चुके हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Tej Pratap yadav

Tej Pratap yadav( Photo Credit : ani)

Advertisment

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा है. वे क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट हो चुके हैं. इस बीच लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर श्रीमद्भगवत गीता पाठ करने और सुनने पर पाबंदी का आरोप लगाया है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके आरोप लगाया 'पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है.

उन्होंने कहा कि गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.' इससे पहले तेज प्रताव यादव ने पिता को लेकर भावुक ट्वीट किया. उन्होंने कहा 'पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये.आप है तो सब है. प्रभु मैं आपकी शरण में हूं,तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते... मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं...ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा...'

तेज प्रताप यादव ने एक और ट्वीट करके कहा था, 'पापा को परिवार और बिहार की जनता की आवश्यकता है ना कि चापलूसों की. कुछ बाहर के लोग खुद को मुंह मिया मिठ्ठू बता रहे है. भोला भाला बनकर पिताजी की सेवा का दिखावा कर रहे हैं. ऐसे कपटी और पाखंडी लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.'

दरअसल आरजेडी सुप्रीमो और अपने पिता लालू यादव की खराब तबीयत के बीच तेज प्रताप यादव उनके बेहद भरोसेमंद भोला यादव पर भड़के हुए हैं. भोला यादव को लालू यादव का हनुमान कहा जाता है. पहले तो तेजप्रताप ने ट्वीट करते हुए भोला यादव का नाम लिए बगैर उन पर हमला बोला था लेकिन अब उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में सारा संशय समाप्त कर दिया है ...  तेज प्रताप यादव  अपने पिता लालू यादव की तबीयत ठीक करने के लिए दिल्ली एम्स में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ करना चाहते थे लेकिन उनका आरोप है कि भोला यादव ने उन्हें भगवत गीता का पाठ करने और लालू यादव को सुनने से रोक दिया. तेज प्रताप का मानना है कि पाठ होने से लालू यादव की तबीयत ठीक हो जाएगी... 

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक और ट्वीट के जरिये भड़ास निकाली है...तेज प्रताप यादव ने श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के फायदे भी गिना दिए हैं. तेज प्रताप ने कुल 10 बिंदुओं की चर्चा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि भगवत गीता पढ़ने के फायदे हैं. तेज ने कहा है कि इस अज्ञानी को यह नहीं पता कि महापाप की कीमत क्या होती है. श्रीमद भगवत गीता का पाठ रोकना किसी महापाप से कम नहीं है.

फिलहाल इस पर ना ही भोला यादव और ना ही लालू यादव के परिवार ने कोई प्रतिक्रिया दी है, मगर तेज प्रताप का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उनका गुस्सा थम नहीं रह है.

Source : Rajnish Sinha

Lalu Yadav RJD leader Tej Pratap Yadav tej pratap reciting and listening to Gita Tej pratap yadav
Advertisment
Advertisment
Advertisment