Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रदाप यादव आज यानि शुक्रवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. वे शाम 5 बजे अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें नई पार्टी/संगठन के बारे में जानकारी दी जाएगी. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही उनके पिता ने आरजेडी से उन्हें छह साल के लिए निष्कासित किया था. इतना ही नहीं परिवार से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
बिहार विधानसभा चुनाव में भरेंगे दम
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच तेज प्रताप ने बगावत का बिगुल फूंक दिया हे. तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैं. 2015 से 2020 तक वे महुआ के विधायक भी रहे हैं. प्रदेश में चुनावी माहौल है, ऐसे समय में पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निकाल दिया है. अब वे अपनी अलग राह तलाश रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखाएंगे.
अनुष्का यादव के संग रिश्ते ने बिगाड़ी बात
यह पूरा मामला अनुष्का यादव से जुड़ा है. तेज प्रताप यादव का ऐश्वर्या राय के साथ तलाक का मामला चल रहा है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्होंने खुद इसे सार्वजनिक कर दिया था कि वे अनुष्का के संग रिश्ते में हैं. इस पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया. इसके साथ परिवार से भी बाहर कर दिया.
सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है: लालू
तेज प्रताप पर कार्रवाई करते हुए लालू ने एक्स के जरिए एक पोस्ट में लिखा था, "निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. बड़े पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार परिवार के मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है. ऐसे हालात में उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं."