लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आए दिन अपने अलग अंदाज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर से वो उन्होंने चिर परिचित अंदाज में बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का स्थापना दिवस में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान देना चाहिए.
तेजप्रताप यादव ने पुरूषों को आगे की पंक्ति से हटाते हुए महिलाओं को आगे आने के लिए कहा. तेजप्रताप ने कहा, 'अगर महिलाओं को प्रगति करनी है तो उन्हें आगे आना होगा. जहां भी मेरा कार्यक्रम होता है, मैं महिलाओं को सामने बैठाता हूं, जैसे मेरे पिता लालू जी किया करते थे.'
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के साथ चल रहे मनमुटाव को खारिज करते हुए कहा कि मैं कृष्ण हूं और वो अर्जुन. सोशल मीडिया में लोग बोल रहे हैं कि दोनों भाइयों में लड़ाई है. जो भी कोई ऐसा बोलेगा तो चीर देंगे.
इसे भी पढ़ें:देश का विदेशी मुद्रा भंडार 427.67 अरब डॉलर के रिकॉर्ड ऊंचाई पर
तेज प्रताप यादव इन दिनों एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने बाल बढ़ा लिए हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव आए दिन अपनी वेशभूषा के लिए चर्चा में रहते हैं. कभी वो कृष्ण बन जाते हैं तो कभी वो भगवान शंकर का रूप बना लेते हैं.
HIGHLIGHTS
- लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया
- तेजप्रताप यादव ने पार्टी की स्थापना दिवस पर महिलाओं को आगे आने को कहा
- तेजप्रताप ने कहा कि मैं हमेशा महिलाओं को आगे बैठने को कहता हूं