तेज प्रताप की तबियत बिगड़ी, पटना के अस्पताल में हो रहा इलाज

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
tej pratap yadav

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव Photograph: (ANI)

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद बुधवार सुबह आनन-फानन में उन्हें पटना के कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. बता दें, एक दिन पहले यानी मंगलवार रात को भी तेज प्रताप मेडिवर्सल अस्पताल गए थे. हालांकि, यहां वे इलाज करवाने आए थे. 

Advertisment

जानें क्या बोले डॉक्टर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेजप्रताप यादव को पेट में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद वे खुद को अस्पताल पहुंचे. 11 बजे अस्पताल पहुंचे तेज प्रताप की करीब दो घंटे तक जांच की गई. डॉक्टर मराची रंजन ने उनका चेकअप किया. वहीं, डॉ. पीयूष ने उनका अल्ट्रासाउंड किया. डॉक्टरों की मानें तो उनकी सभी रिपोर्टें सामान्य आईं हैं. उन्हें इलाज के बाद दवाई दी गई. उन्हें परहेज करने की सलाह दी गई है. इलाज करवाने के बाद तेज प्रताप यादव अस्पताल से बाहर निकले. उन्होंने ऊनी चादर और सिर पर मोटा मफलर बांधे दिखाई गए. फिलहाल तेज प्रताप यादव की तबीयत स्थिर दिख रही है. वे डॉक्टरों की सलाह मान रहे हैं. 

बिहारवासियों को दी शुभकामनाएं

अस्पताल से बाहर आकर उन्होंने नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आने वाला नया साल 2026 सभी के लिए अच्छा साबित होगा. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, भाई-बंधुओं और सभी बिहारवासियों को शुभकामनाएं दीं. 

Tej pratap yadav
Advertisment