तेजप्रताप ने RJD कार्यालय में लगाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर, कही ये बड़ी बात

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
mulayam singh yadav

तेजप्रताप ने RJD कार्यालय में लगाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव ने शनिवार को राजद प्रदेश कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 2024 में महागठबंधन की सरकार बनेगी और केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जनता ने भाजपा को रिजेक्ट कर दिया है. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने चाचाची (नीतीश कुमार) को लेकर भविष्यवाणी की थी, देख लीजिए चाचा जी (नीतीश कुमार) आज हमारे साथ हैं. उन्होंने कहा कि आज हम फिर भविष्यवाणी कर रहे हैं कि 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र में महागठबंधन का झंडा लहराएगा.

Advertisment

इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रदेश कार्यालय में तस्वीर लगाने वाला वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा, 'गरीबों एवं शोषितों की लड़ाई लड़ने वाले धरती पुत्र श्रद्धेय स्व मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर अपने राजद प्रदेश कार्यालय के लगाया. ऐसे महान समाजवादी नेता को शत शत नमन."

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव ने पहले ही घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर प्रदेश राजद कार्यालय में लगाई जाएगी.

Source : Agency

Bihar Politics hindi news mulayam-singh-yadav tej pratap
      
Advertisment