तेज प्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए 'जीजाजी', बीजेपी ने साधा निशाना

बिहार में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. ताजा विवाद वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव से जुड़ा है.

बिहार में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. ताजा विवाद वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव से जुड़ा है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
tej pratap

तेज प्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए 'जीजाजी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार में महागठबंधन की सरकार एक बार फिर से विवादों में घिर गई है. ताजा विवाद वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव से जुड़ा है. यादव की एक विभागीय बैठक में उनके 'जीजाजी ' यानी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार बैठे दिखे, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इधर, भाजपा ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. बताया जाता है कि 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में शैलेश कुमार भी शामिल हुए.

Advertisment

विपक्ष का आरोप है कि इससे पहले की विभागीय बैठक में भी शैलेश कुमार शामिल हुए थे. अब बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है. भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि राजद एक परिवार की पार्टी है. पारिवारिक हितों को रक्षा करना इसका मूलमंत्र है. राजद कितना भी जातिवाद कर ले, धार्मिक तुष्टिकरण कर ले इनका पारिवारिक हित साधना ही केंद्र में है.

नई सरकार बनाने के बाद देख लें फरार चल रहा व्यक्ति विधि मंत्री बन रहा, चावल घोटाले के आरोपी कृषि मंत्री बन रहे, अब तेज प्रताप अपने जीजाजी को लेकर विभागीय बैठक में जा रहे. भाजपा सवाल कर रही है कि शैलेश कुमार किस हैसियत से तेज प्रताप की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठकों में सम्मिलित हुए थे?

आनंद ने आगे तंज कसते हुए कहा है कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. शैलेश भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राष्ट्रीय जनता दल के सभी मंत्रियों से शैलेशजी अधिक समझदार- ज्ञानी- टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे. इधर, इस संबंध में राजद का कोई भी नेता अबतक कुछ नहीं बोल रहा। राजद के कई नेताओं से इस मामले में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन कोई उपलब्ध नहीं हुआ.

Source : Agency

Bihar Politics Tejashwi yadav tej pratap jijaji tej pratap yadav controversy Nitish Kumar Misha Bharti Bihar News
Advertisment