महुआ से मैदान में उतरेंगे तेज प्रताप, Janshakti Janta Dal ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Assembly Election: तेज प्रताप का यह कदम बिहार की सियासत में नई हलचल लेकर आया है, क्योंकि महुआ वही सीट है, जहां से वे साल 2015 में पहली बार विधायक बने थे.

Bihar Assembly Election: तेज प्रताप का यह कदम बिहार की सियासत में नई हलचल लेकर आया है, क्योंकि महुआ वही सीट है, जहां से वे साल 2015 में पहली बार विधायक बने थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Tej pratap contest election

Tej pratap Yadav Photograph: (Social)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच राज्य की राजनीति में बड़ा मोड़ आ गया है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में उन्होंने खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

Advertisment

बिहार की सियासत में मची हलचल

तेज प्रताप का यह कदम बिहार की सियासत में नई हलचल लेकर आया है, क्योंकि महुआ वही सीट है, जहां से वे साल 2015 में पहली बार विधायक बने थे. उस वक्त वे आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर राजनीति में सक्रिय हुए थे. अब अपनी नई पार्टी से दोबारा इसी सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर उन्होंने राजनीतिक समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है.

पार्टी ने जारी की सूची

जनशक्ति जनता दल की ओर से जारी इस सूची में कई नए और युवा चेहरों को टिकट दिया गया है. तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी युवाओं को राजनीति में नया अवसर देने और जनता से जुड़े मुद्दों पर ईमानदारी से काम करने का वादा करती है. उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी आम लोगों की आवाज बनेगी. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और गरीबी जैसे मुद्दे हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर हैं. बिहार को नई दिशा देने का समय आ गया है.'

Bihar JJD List
Bihar JJD List Photograph: (Social)

bihar jjd list 2
bihar jjd list 2 Photograph: (Social)

बढ़ सकती हैं खींचतान

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप का यह कदम आरजेडी के लिए सीधी चुनौती है. उनके इस फैसले से न केवल यादव वोट बैंक में खींचतान बढ़ सकती है, बल्कि कई सीटों पर चुनावी समीकरण भी बदल सकते हैं. दरअसल, तेज प्रताप ने हाल के महीनों में पार्टी संगठन को लेकर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव से दूरी बना ली थी. अब जनशक्ति जनता दल के गठन और उम्मीदवार सूची जारी करने के बाद यह तय हो गया है कि तेज प्रताप बिहार की राजनीति में स्वतंत्र पहचान बनाने की कोशिश में हैं.

होने वाला है दिलचस्प मुकाबला

बिहार के राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा का विषय यह है कि तेज प्रताप का नया प्रयोग कितना सफल रहेगा. क्या वे महुआ सीट से दोबारा जीत हासिल कर पाएंगे या यह कदम उनके लिए जोखिमभरा साबित होगा? इतना तय है कि तेज प्रताप के इस ऐलान ने बिहार की सियासी हवा में नया ताप जरूर भर दिया है, और आने वाले दिनों में चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव की पार्टी का सिंबल आया सामने, जानें क्या खास

Bihar Bihar Election 2025 Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment