/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/08/love-65.jpg)
करा दी दोनों की शादी ( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
शिक्षक और गुरु का रिश्ता कहते है कि भगवान और भक्त की तरह होता है. कहते हैं कि शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण पलते हैं, लेकिन आज के युग में ये रिश्ता शर्मसार हो रहा है. नालंदा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक शिक्षक को 9 वीं की छात्रा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षक की पहले तो जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद दोनों की शादी करवा दी गई.
कई दिनों से छात्रा के साथ कर रहा था गलत काम
मामला नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव का है. बताया जा रहा है कि छात्रा एक कोचिंग में पढ़ने जाती थी जहां का शिक्षक अभिषेक था. सबसे पहले तो उसने अपनी ही स्टूडेंट को प्रेम जाल में फंसा लिया जो की 9 वीं की छात्रा थी. पिछले कई दिनों से शिक्षक छात्रा के साथ गलत हरकतों को अंजाम दे रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथों गलत काम करते पकड़ लिया. शिक्षक अभिषेक कुमार को अपने ही गांव के छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया है. जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पहले तो गुरु जी की जमकर धुनाई कर दी और बाद में फिर कोचिंग में ही 9 वीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ शिक्षक की शादी करा दी गई.
यह भी पढ़ें : JDU एमएलसी के ठिकानों से 70 लाख रुपये हुए बरामद, 125 करोड़ की पकड़ी गई टैक्स चोरी
लोगों ने करा दी दोनों की शादी
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें अभिषेक के साथ मारपीट किया जा रहा है और बाद में दोनों को शादी भी करा दी गई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक बरबीघा में 9 वीं से 12 वीं क्लास के बच्चों के लिए कोचिंग चलाता था और उसी कोचिंग के छात्रा से प्यार करता था जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया, फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सवाल ये भी है कि छात्रा अभी नाबालिग है ऐसे में उसकी शादी कराना कितना सही है.
HIGHLIGHTS
- शिक्षक को छात्रा के साथ पकड़ा गया आपत्तिजनक स्थिति में
- ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी जमकर पिटाई
- ग्रामीणों ने करवा दी दोनों की शादी
Source : News State Bihar Jharkhand