Advertisment

गया के इस सरकारी स्कूल की शिक्षिका कविता के माध्यम से पढ़ा रही हैं गणित

गया जिले के गुरारू प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरौंची की एक शिक्षिका की पढ़ाने का तरीका देखकर आपका सरकारी स्कूलों के प्रति जो नजरिया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
maths teacher

गया के सरकारी स्कूल की शिक्षिका कविता के माध्यम से पढ़ा रही हैं गणित( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

गया जिले के गुरारू प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तरौंची की एक शिक्षिका की पढ़ाने का तरीका देखकर आपका सरकारी स्कूलों के प्रति जो नजरिया है, वह बदल जाएगा. इस विद्यालय के शिक्षिका गीत और कविता के माध्यम से ही गणित व अन्य विषयों को पढ़ा रही हैं. थोड़ी देर के लिए आप रुक जाएंगे कि आखिर यह शिक्षिका गीत के जरिए कौन सा विषय पढ़ा रही है. फिर गीत के सुनते ही आपको समझ में आएगा कि गणित विषय पढ़ा रही हैं. शिक्षिका का पढ़ाने का यह तरीका काफी सरल व आसान है, जिससे बच्चे आसानी से समझ जाते हैं. शिक्षिका बताती है कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर सकारात्मक सोच होनी चाहिए. विषय की जानकारी के साथ-साथ पढ़ाने के तरीके में बदलाव से ही शिक्षा व्यवस्था में बदलाव ला सकते हैं. वह गीत व कविता के माध्यम से गणित इसलिए पढ़ाती है कि आसानी से बच्चों को गणित समझ में आ सके.

वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा चहक मॉड्यूल कार्यक्रम का शुरुआत की गई है, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को उपलब्ध कराए गए पुस्तकों का उपयोग कर रोचक गतिविधियों का प्रदर्शन कर छात्रों को पढ़ाने का कार्य किया जाना है. अगर इसके तहत कोई शिक्षिका कार्य कर रही है तो अच्छा है. चूंकि प्रारंभिक विद्यालयों में बच्चे छोटे-छोटे होते हैं, ऐसे में अगर शिक्षक या शिक्षिका के द्वारा गीत व कविता के माध्यम से अगर पढ़ाने का कार्य करते हैं तो बच्चो में पढ़ने के प्रति और अभ्यास करने में काफी आसानी होगी.

Source : News State Bihar Jharkhand

Gaya News bihar education hindi news unique way of teaching Bihar News
Advertisment
Advertisment
Advertisment