/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/23/hajipur-crime-95.jpg)
छात्राओं की शिकायत पर छात्रों को डांट लगाने गए थे शिक्षक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
वह दोस्तों के साथ छात्राओं पर गंदे कॉमेंट करता था, मोबाइल से वीडियो बनाता था, जिसकी शिकायत छात्राओं ने की तो शिक्षक के पूछने पर उनकी पिटाई कर दी गई. बाद में 2 छात्रों को शिक्षकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई तो अक्सर देखने को मिलता है, लेकिन वैशाली में छात्रों ने एक शिक्षक की ही पिटाई कर दी. इतना ही नहीं छात्रों की दबंगई और मनमानी से परेशान शिक्षकों ने आखिरकार पुलिस बुलाकर दो छात्रों को उनके हवाले कर दिया है. ऐसा नहीं कि ऐसी घटना पहली बार इस विद्यालय में घटी है. इससे पहले भी छात्रों का एक गुट शिक्षकों के साथ मारपीट करता रहा है और स्कूल की छात्राओं के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत भी करता था.
दरअसल, यह पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसूदन पकड़ी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है, जहां उस समय अफरातफरी मच गई जब विद्यायल के दो छात्रों ने ही शिक्षक की पिटाई कर दी. बार-बार छात्र की हरकत से परेशान शिक्षकों ने हिम्मत दिखाते हुए छात्र को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची लालगंज थाना की पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.
विद्यालय की बच्चियों ने भी आरोप लगाया है कि आरोपी छात्र द्वारा बराबर लड़कियों को परेशान किया जाता है. मोबाइल से लड़के वीडियो भी बनाते हैं और जब आज इसकी शिकायत शिक्षक से की गई तो छात्र ने शिक्षक की ही पिटाई कर दी. इस विषय में पीड़ित शिक्षक दिनेश पासवान ने बताया कि यहां अभी परीक्षा चल रहा है. परीक्षा में जब कॉपी बांटने आया तो देखा दो तीन बच्चे आपस में मारपीट कर रहे हैं. मैंने डाटा भी, समझाया भी, लेकिन वह लोग नहीं माने. मारपीट करते बाहर चले गए फिर मोबाइल निकाल कर बात करने लगे कि अपने गैंग को बुलाता हूं.
8 से 10 बच्चे थे, कुछ बच्चों ने अपने गार्जियन को बुलाया. इनमें दो तीन लड़के बाहर गए और जब उससे पूछा कि अभी बाहर क्यों गया तो मेरे साथ ही तन गया. उसके बाद हम पर ही हाथ उठा दिया, जब हेड सर बोले तो उन पर भी हाथ उठा दिया. उसके बाद हम सभी लोगों ने उसे पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और प्रशासन को बुलाकर प्रशासन के हवाले कर दिया.
Reporter- Divesh kumar
Source : News Nation Bureau