ताज़िया के जुलूस में दिखा राष्ट्रवाद का रंग, तिरंगे के साथ नजर आया पृथ्वी मिसाइल का मॉडल

वहीं छपरा के इसुआपुर में ताज़िया जुलूस के साथ-साथ भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई पृथ्वी मिसाईल का मॉडल बनाकर देश के वैज्ञानिकों के प्रति अपनी श्रद्धा का इज़हार किया.

वहीं छपरा के इसुआपुर में ताज़िया जुलूस के साथ-साथ भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई पृथ्वी मिसाईल का मॉडल बनाकर देश के वैज्ञानिकों के प्रति अपनी श्रद्धा का इज़हार किया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ताज़िया के जुलूस में दिखा राष्ट्रवाद का रंग, तिरंगे के साथ नजर आया पृथ्वी मिसाइल का मॉडल

ताजिया में देश के वैज्ञानिकों को दिया सम्मान

मुहर्रम के अवसर पर जहां मुस्लिम धर्मावलम्बी तरह-तरह के ताज़िये निकालकर अपनी भावना का इज़हार करते हैं. वहीं छपरा के इसुआपुर में ताज़िया जुलूस के साथ-साथ भारत के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई गई पृथ्वी मिसाईल का मॉडल बनाकर देश के वैज्ञानिकों के प्रति अपनी श्रद्धा का इज़हार किया. पृथ्वी मिसाइल के साथ-साथ देश की आन बान शान तिरंगा भी जुलूस में शान से लहराता दिखा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Pm Narendra Modi के जीवन पर अब भोजपुरी में फिल्म करेंगे रवि किशन

देश मे राष्ट्रवाद की झलक आजकल धार्मिक आयोजनों में भी दिखना शुरू हो गई है. यह कहीं ना कहीं से एक शुभ संकेत है कि देश सबसे पहले है धर्म उसके बाद. यह कोई पहला मौका नहीं है जिसमे यह झलक दिखी है. इसुआपुर बाजार में पिछले साल भी अग्नि मिसाइल का मॉडल बनाकर यहां के ताज़ियादारो ने देश के महान वैज्ञानिकों के प्रति आभार और श्रद्धा दिखाने का काम किया था.

Source : आलोक कुमार जायसवाल

Bihar News Chapra muharam taziya taziya juloos
      
Advertisment