बक्सर के डीएम मुकेश के बाद उनके OSD रहे अधिकारी तौकीर ने की आत्महत्या

बक्सर के डीएम रहे मुकेश पाण्डेय के खुदकुशी करने के बाद अब उनके ओएसडी रहे तौकीर अकरम ने भी आत्महत्या कर लिया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बक्सर के डीएम मुकेश के बाद उनके OSD रहे अधिकारी तौकीर ने की आत्महत्या

बक्सर में अधिकारी तौकीर अकरम ने की खुदकुशी

बक्सर के डीएम रहे मुकेश पाण्डेय के खुदकुशी करने के बाद अब उनके ओएसडी रहे तौकीर अकरम ने भी आत्महत्या कर लिया है।

Advertisment

तौकीर अकरम अभी बक्सर जिले में भूमि अधिग्रहण अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार रात ही तौकीर ने पंखे से लटकर अपनी जान दे दी थी। कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिस घर में तौकीर ने खुदकुशी की है वहीं उनके माता-पिता भी रहते हैं।

बेटे की मौत से दुखी मां ने कहा अगर कोई तकलीफ थी तो मुझे बताना चाहिए था। ऐसा क्यूं किया जो बेटे ने ही फांसी लगा ली। तौकीर ने खुदकुशी क्यों की पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

गौरतलब है कि बक्सर के डीएम रहे मुकेश पाण्डेय ने बीते अगस्त में गाजियाबाद में ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली थी। जीआरपी पुलिस थाने से करीब 1 किमी दूर बक्सर जिले के डीएम मुकेश पांडे का शव बरामद हुआ था। शव से मिले आईडेंटिटी कार्ड से शव की शिनाख्त हो सकी थी।

मुकेश पाण्डेय ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था और सुसाइड नोट लिखा था। वीडियो में मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया था कि वह बक्सर के सर्किट हाउस में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं और वह दिल्ली जाकर खुदकुशी कर लेंगे। वीडियो में मुकेश ने सुसाइड करने का कारण पारिवारिक कलह बताया था।

HIGHLIGHTS

  • बक्सर के डीएम मुकेश कुमार के बाद उनके ओएसडी रहे तौकीर ने भी की आत्महत्या
  • बक्सर के डीएम मुकेश कुमार ने बीते अगस्त में की थी आत्महत्या
OSD Tauqeer commits suicide Buxar DM Buxar
      
Advertisment