टैंकर ने मारी बाइक को टक्कर, 3 युवकों की मौत

शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक टैंकर के बाइक में ठोकर मारने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Tanker

प्रतीकात्मक फोटो.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक टैंकर के बाइक में ठोकर मारने की घटना में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नरकटियागंज में रेल ओवरब्रिज से उतरने के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को पीछे से आ रहे टैंकर ने पहले टक्कर मार दी और फिर तीनों युवकों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Advertisment

सभी मृतकों की उम्र 25 साल के करीब बताई जा रही है. सभी युवक एक बाइक पर सवार होकर हरदिया चौक की ओर जा रहे थे. हादसे की सूचना पर शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद टैंकर का चालक और सहचालक फरार है. मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

Source : IANS/News Nation Bureau

भिड़ंत मार्ग दुर्घटना टैंकर Road Accident बाइक Tanker Bike Nitish Kumar नीतीश कुमार Accident
      
Advertisment