दुष्कर्म आरोपी को सुनाया गया तालिबानी फरमान, पीट-पीटकर ले ली गई जान

बिहार के कटिहार में अहले सुबह 30 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना करने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने उग्र होकर आरोपी को तालिबानी फरमान सुना दिया.

बिहार के कटिहार में अहले सुबह 30 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना करने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने उग्र होकर आरोपी को तालिबानी फरमान सुना दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
dead body

दुष्कर्म आरोपी को सुनाया गया तालिबानी फरमान( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

बिहार के कटिहार में अहले सुबह 30 वर्षीय युवक द्वारा नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना करने पर परिजन और स्थानीय लोगों ने उग्र होकर आरोपी को तालिबानी फरमान सुना दिया. इसके तहत सरेआम आरोपी को मौत की सजा सुनाई गई. पंचायत लगाकर तालिबानी अंदाज में बलात्कार के आरोपी को भीड़ ने पहले एक पेड़ से बंधा और फिर पीटना शुरू कर दिया. पूरी घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के सटे बाजार की है, जहां लोगों की भीड़ ने रेप के आरोपी को तब तक पीटा गया, जब तक की उसकी हालत नाजुक नहीं हो गई और हसनगंज थाने की पुलिस पूरे मामले में बेखबर बनी रही. बताया जा रहा है कि वहशी मोहमद सागीर ने अपने पड़ोस की बच्ची को देर रात घर से उठा कर बहला-फुसलाकर बाजार स्थित गैस गोदाम समीप ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. 

Advertisment

बच्ची की चीख पर स्थानीय ग्रामीणों ने घिनौनी वारदात में शामिल वहशी को खदेड़ कर पकड़ने के बाद खजूर के पेड़ से बांध, उसकी धुनाई शुरू कर दी. घटना स्थल से महज 500 मीटर दूर थाना को भनक तब मिली, जब आरोपी अधमरे हालत में जिंदगी की भीख मांग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से निकाला और उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुटी है. वहीं पीड़िता इलाज स्थानीय हसनगंज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित बच्ची की मां ने लिखित शिकायत पुलिस को सुपुर्द किया है और बताया कि वहशी ने मेरी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

वहीं आरोपी वहशी के परिजन ने कहा कि पड़ोस की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में उसकी पीटकर हत्या कर दी गयी. 

रिपोर्टर- नीरज झा

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bihar crime Katihar News rape case in Bihar
      
Advertisment