JDU विधायक बोले लालू प्रसाद से, तेजस्वी साधु हो गए, अब तो ऐश्वर्या राय की इनसे करा दें शादी

बिहार में तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर एक विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'यादव परंपरा' को निभाने की नसीहत दी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
JDU विधायक बोले लालू प्रसाद से, तेजस्वी साधु हो गए, अब तो ऐश्वर्या राय की इनसे करा दें शादी

तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय (फाइल फोटो)

बिहार में तेजप्रताप और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर एक विधायक ने पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद को 'यादव परंपरा' को निभाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, अब तो तेजप्रताप साधु हो गए. ऐसे में ऐश्वर्या की शादी तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए. बता दें कि ऐश्वर्या की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से हुई थी. कोर्ट में पति-पत्नी के बीच तलाक का मामला विचाराधीन है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः तेजप्रताप-ऐश्वर्या तलाक मामले की सुनवाई की राह में रोड़ा, जानें क्‍यों फंसा पेंच

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल युनाइटेड (JDU) के डुमरांव क्षेत्र के विधायक ददन यादव ने मंगलवार को कहा, यादव समाज की परंपरा रही है कि अगर बड़े भाई के साथ कुछ घटना घट जाती है या वह शादी के बाद साधु हो जाता है तो उसकी पत्नी का विवाह उसके छोटे भाई से करा दी जाती है. इससे घर की इज्जत घर में ही रह जाती है. उन्होंने कहा कि इस लड़की की इज्जत अब लालू प्रसाद के हाथ में है. तेजप्रताप अब साधु हो गए हैं. ऐसे में उन्हें (लालू प्रसाद) जल्द से जल्द बिहार की यादवी परंपरा के तहत ऐश्वर्या की शादी छोटे बेटे तेजस्वी यादव से करा देनी चाहिए. ददन यादव ने कहा कि ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती है. ऐसे प्रतिष्ठित परिवार की बेटी की इज्जत बचाने के लिए लालू को जल्द से जल्द तेजस्वी से शादी का कदम उठाना चाहिए.

यह भी पढ़ें ः तेजप्रताप यादव-ऐश्वर्या राय की शादी: नजर न लगे, इसलिए नींबू-मिर्च से कराई गेट की सजावट!

जद (यू) विधायक ने लालू प्रसाद को 'यादव जाति का बड़ा नेता' बताते हुए कहा कि समाज की एक बेटी की इज्जत भी अब उन्हीं के हाथ में है. ऐश्वर्या पढ़ी-लिखी है और प्रतिष्ठित परिवार की भी है. तेजप्रताप यादव की शादी पिछले साल 12 मई को ऐश्वर्या राय से हुई थी. तेजप्रताप ने शादी के कुछ ही दिनों के बाद नवंबर में ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए अदालत में अर्जी दे दी, जिस पर अभी सुनवाई चल रही है. तलाक की अर्जी देने के बाद तेजप्रताप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Tejashwi yadav Talaaq Aishwarya Rai JDU RJD Bihar tejpratap yadav Dadan Yadev Lalu Prasad Yadev Divorce
      
Advertisment