पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर एसवीयू की छापेमारी, आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए हुए बरामद

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने छापेमारी की है. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के घर आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया था.

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने छापेमारी की है. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के घर आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया था.

author-image
Rashmi Rani
New Update
ips

SP Dayashankar( Photo Credit : फाइल फोटो )

बिहार में भ्रष्टाचार अपने चर्म सीमा पर है. प्रशासन भी लगातार उनपर शिकंजा कस रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने आज बड़ी कार्यवाही की है. पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के ठिकानों पर विजिलेंस की स्पेशल यूनिट ने छापेमारी की है. छापेमारी में आईपीएस दया शंकर के घर आय से अधिक 71 लाख 42 हजार रुपए बरामद हुए हैं. एसवीयू ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया था, जिसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट जारी किया गया था. इसके बाद आईपीएस के घर छापेमारी की गई.

Advertisment

पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने आय से 71 लाख 42 हजार रुपए अधिक अर्जित करने का केस किया है. जिसके बाद सुबह से ही एसपी के 7 ठिकानों की तलाशी ली जा रही है. छापेमारी में एसटीएफ की 2 यूनिट, बीएमपी 1 की 4 यूनिट का सहयोग लिया जा रहा है. विशेष निगरानी इकाई की तरफ से बताया गया है कि पूर्णिया एसपी के ऑफिस, आवास के अलावे पटना समेत कुल 7 जगहों पर रेड जारी है. 

आपको बता दें, दया शंकर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे कई जिले में एसपी रहे हैं. जानकारी के मुताबिक़ एसवीयू ने उनके खिलाफ शिकायतें की, जिसके बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने एक टीम का गठन किया और फिर छापेमारी शुरू की गई. जांच में यह पुष्टि हुई की आईपीएस दया शंकर ने आय से अधिक संपत्ति बना रखे हैं.  

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar crime bihar police FIR Purnia SP SVU raids special surveillance unit IPS DayaShankar
      
Advertisment