हाजीपुर में शिक्षक की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने कहा-गोली मारकर हुई हत्या

हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर बाजार में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई.

हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर बाजार में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
death

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकंदर बाजार में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो जाने से अफरा-तफरी मच गई. मृतक के परिजनों को सूचना मिली कि व्यक्ति सड़क पर जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन जख्मी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चक सिकंदर के रहने वाले 55 वर्षीय विनोद प्रसाद के रूप में हुई है. विनोद प्रसाद बिट्टू पुर प्रखंड के कल्याणपुर मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. 

Advertisment

परिजनों ने कहना है कि गोली मारकर हत्या हुई है. मृतक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान हैं और सीने पर एक सुराग भी बना हुआ है. शायद इसी सुराग के वजह से घर के लोग गोली मार के हत्या की बात कह रहे हैं. वहीं, प्रारंभिक मेडिकल जांच में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है. जांच करने वाले डॉक्टर को अनुमान है कि किसी नुकीली वस्तु के सीने में चुभने से उनकी मौत हुई हो सकती है. 

हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. बताया गया कि विनोद प्रसाद पटना में अपने पुत्र से मिलकर घर लौट रहे थे. जब रास्ते में घटना घटी. इस विषय में बिदुपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि उन्हें सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली चलने जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है.

Source : News Nation Bureau

Bihar News Hajipur News hajipur police Hajipur Crime News
Advertisment