झारखंड के गढ़वा में पाया गया मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस, जारी हुआ अलर्ट

केरल, दिल्ली, तेलंगाना और बिहार के बाद झारखंड के गढ़वा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज पाया गया है. गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले में ग्यारह साल की एक बच्ची में इसके लक्षण पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

केरल, दिल्ली, तेलंगाना और बिहार के बाद झारखंड के गढ़वा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज पाया गया है. गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले में ग्यारह साल की एक बच्ची में इसके लक्षण पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

author-image
Harsh Agrawal
New Update
monkeybox

झारखंड के गढ़वा में पाया गया मंकीपॉक्स का संदिग्ध केस( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरल, दिल्ली, तेलंगाना और बिहार के बाद झारखंड के गढ़वा में भी मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज पाया गया है. गढ़वा शहर के टंडवा मोहल्ले में ग्यारह साल की एक बच्ची में इसके लक्षण पाए जाने के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हॉस्पिटल के नॉन कम्युनिकेबल डिजिज सेंटर के आइसोलेशन वार्ड में उसका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग बच्ची का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए पूणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजने की तैयारी कर रहा है.

Advertisment

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज मिलने के बाद सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन को अलर्ट कर दिया है.

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि बच्ची में बुखार और शरीर में फफोले जैसे लक्षण पाए गए हैं. अभी उसे मंकीपॉक्स का मरीज नहीं माना जा रहा है, लेकिन मिलते-जुलते लक्षणों की वजह से उसका सैंपल जांच के लिए पूणे भेजा जाएगा. रांची स्थित रिम्स में भी सैंपल की प्रारंभिक जांच की जाएगी.

गढ़वा के जिला महामारी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि संदिग्ध लक्षणों वाली बच्ची पर विभाग की सर्विलांस टीम की निगाह है. उसके पोलिमरेज चेन रिएक्शन, ब्लड टेस्ट, सीरम टेस्म और फफोले के इर्द गिर्द की परत के नमूने निदेर्शानुसार लिए जा रहे हैं. बच्ची की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इस वजह से आशंका यह भी है कि यह बारिश के दिनों में होने वाला इन्फेक्शन हो सकता है.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स की आशंकाओं के मद्देनजर सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में पांच-पांच आइसोलेशन बेड सुरक्षित करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हॉस्पिटल्स के ओपीडी में भी संदिग्ध मरीज मिल सकते हैं. ऐसी कोई भी जानकारी मिलने पर जिला सर्विलांस पदाधिकारी को सूचना दी जाए. यदि किसी संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट जांच में पॉजिटिव आती है तो उसके पिछले 21 दिनों के सभी संपर्कों की अनिवार्य रूप से पहचान की जानी चाहिए. 

Input- आईएएनएस

Source : IANS/News Nation Bureau

hindi news jharkhand-news latest-news top news Monkeypox Monkeypox Case In Jharkhand
Advertisment