लालू को मोदी का जवाब- बोलने से पहले कोर्ट के दरवाजे पर अपना हाल देख लेते

सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर भी हमला बोला.

सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर भी हमला बोला.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
लालू को मोदी का जवाब- बोलने से पहले कोर्ट के दरवाजे पर अपना हाल देख लेते

लालू को मोदी का जवाब- बोलने से पहले कोर्ट के दरवाजे पर अपना देख लेते( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा चलाए जा रहे 'जल जीवन हरियाली' कार्यक्रम पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने पटलवार किया है. उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ बोलने से पहले वे (लालू) कागज-सबूत न सही, कोर्ट के दरवाजे पर अपना हाल तो देख लेते. इसके साथ ही सुशील मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर भी हमला बोला है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Shocking News: डिप्रेशन में व्यक्ति ने अपने ही परिवार के 5 लोगों को मार डाला

सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद जब पांचवें मामले में दोषी पाये जाने की प्रक्रिया में गवाही के लिए पेश हो रहे थे, तब बिहार सरकार के हरियाली मिशन पर टिप्पणी कर रहे थे. कुछ बोलने से पहले वे कागज-सबूत न सही, कोर्ट के दरवाजे पर अपना हाल तो देख लेते!' 

डिप्टी सीएम ने राबड़ी देवी को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ठीक ही कहा है कि 'जनता होशियार बा.' यदि ऐसा न होता तो विगत 15 सालों से राजद सत्ता से बाहर न होता और न ही 2019 के संसदीय चुनाव में उसका सूपड़ा साफ होता. बिहार के करोड़ों समझदार मतदाताओं ने ही सामाजिक न्याय की ओट में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टी को गद्दी से उतारा.'

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से आई महिला नागरिकता मिलते ही उतरी चुनावी मैदान में

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को लालू यादव ने 'जल जीवन हरियाली' कार्यक्रम को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. लालू ने अपने ट्वीट में कहा कि 'छल, छीजन और घडियालीपन' यात्रा वाले महानुभाव ने गरीब राज्य के नौजवानों, किसानों और कर्मचारियों का 24,500 करोड़ लूट लिया. जल जीवन हरियाली को लेकर लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने के लिए आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को लेकर राजद प्रमुख ने आरोप लगाया कि ऊपर से सरकारी संसाधनों की बर्बादी एवं करोड़ों रुपए मानव श्रृंखला की नौटंकी पर खर्च कर सुशासनी भ्रष्टाचार को वैध बनाने व जनता को दिग्भ्रमित करने की कोशिश है.

यह वीडियो देखेंः 

Lalu Yadav Bihar Sushil Kumar Modi Patna
Advertisment