सुशील मोदी का बड़ा बयान, कहा- सनातन धर्म को मिटाने वाले 2024 में खुद मिट जाएंगे

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
sushil kumar modi

सुशील मोदी का बड़ा बयान( Photo Credit : फाइल फोटो)

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तो सदियों से है और रहेगा, लेकिन इसे मिटाने की मंशा रखने वाले दल 2024 के बाद अवश्य मिट्टी में मिल जाएंगे. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा कि गठबंधन में शामिल द्रमुक-नेता उदय गिरि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के 48 घंटे बाद भी राहुल गांधी, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इस पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी? 

Advertisment

- उदयगिरि के बाद प्रियांक खड़गे ने भी बनाया हिंदू धर्म को निशाना
- राहुल,लालू, नीतीश ने चुप रह कर किया द्रमुक के रुख का समर्थन 
- "मोहब्बत की दुकान" में हिंदुओं के लिए केवल नफरत 

उन्होंने कहा कि क्या उदयगिरि के बयान पर बड़े नेताओं की चुप्पी सनातन धर्म को मिटाने के विपक्ष के अघोषित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मौन समर्थन है? उदयगिरि के बाद कर्नाटक के विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए टिप्पणी की है. ऐसे बयान एक धर्म के विरुद्ध असहिष्णुता और हेट-स्पीच है. इसलिए इस पर न्यायपालिका को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें- JDU MLA गोपाल मंडल का विवादित बयान, RJD सुप्रीमो लालू यादव पर की ये टिप्पणी

उन्होंने कहा कि जनेऊधारी राहुल गाँधी ने जो "मोहब्बत की दुकान" खोली है, उसमें हिंदुओं के लिए केवल नफरत मिलती है. वहीं, मटन पार्टी पर सुशील मोदी ने कहा कि सावन में मटन खाने वाले लालू प्रसाद अब सिद्धि विनायक मंदिर जाए या बाबा हरिहर नाथ पर जल चढाए, उन्हें उनके राजनीतिक पापों की सजा अगले चुनाव में मिलेगी. राजद नये संसद भवन का मुंह नहीं देख पाएगा. 

HIGHLIGHTS

  • सुशील मोदी का राजद-जदयू पर हमला
  • कहा- राहुल गांधी ने खोली मोहब्बत की दुकान
  • कहा- राजद नहीं देख पाएगा नए संसद भवन का मुंह

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar Politics Nitish Kumar rahul gandhi bihar latest news sushil modi
Advertisment